ETV Bharat / city

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को जनता के सामने देना चाहिए जवाब: सपा नेता

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 11:05 PM IST

Samajwadi Party reaction to rising petrol diesel prices in ghaziabad
समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे. लेकिन अब महंगाई कंट्रोल नहीं हो रही है. इसीलिए सरकार को जनता के सामने आकर जवाब देना चाहिए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 10 दिन से लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों से आम आदमी की कमर टूट रही है. जिसकी वजह से उनके बजट पर फर्क पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

सरकार को जनता के सामने देना चाहिए जवाब: सपा नेता
ईटीवी भारत को समाजवादी पार्टी युवा इकाई के राष्ट्रीय सचिव श्रवण कुमार त्यागी ने बताया कि आजकल पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बढ़ती जा रही हैं. अगर बात पहले की कि जाए तो भाजपा सरकार बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर प्रचार करती थी कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार. लेकिन अब पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर पर लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इसीलिए भाजपा के वरिष्ठ नेता देश की जनता के सामने आकर स्पष्ट जवाब दें.

यह भी पढ़े: तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी का जलाया पुतला


सरकार को देना चाहिए स्पष्ट जवाब

श्रवण कुमार त्यागी का कहना है कि यह सरकार जनता के हित का कोई भी फैसला लेने में असमर्थ है. जनता के हितों को नजरअंदाज करके कुछ उद्योगपति को फायदा पहुंचाना इस सरकार की नीति बन चुकी है. ऐसे में अब सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने पहले जनता से बड़े-बड़े वादे क्यों किए थे.

यह भी पढ़े: दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी


आलाकमान के निर्देश पर सड़कों पर उतरकर करेंगे प्रदर्शन

ईटीवी भारत को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव नितिन त्यागी ने बताया कि तेल की कीमतें बढ़ने से अर्थव्यवस्था पर फर्क पड़ता है. जिसमें परिवहन की कीमतें बढ़ने के साथ ही आम जनता का पूरा बजट बिगड़ जाता है. इसलिए अगर आलाकमान उनको निर्देश करता है तो समाजवादी पार्टी के नेता सड़कों पर उतर कर बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों का विरोध करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.