ETV Bharat / city

गाजियाबाद : सिगरेट-बीड़ी का उधार चुकाने के लिए दाे युवकाें ने ये क्या कर दिया...

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 5:55 PM IST

सिगरेट और बीड़ी का शौक पूरा करने के लिए पढ़े-लिखे युवक बदमाश बन गए. शायद ही आपने पहले ऐसा कभी सुना हो. लेकिन, यह बात बिल्कुल सच है. इसके लिए उन्होंने लूट की साजिश रची.

पुलिस हिरासत में आराेपी.
पुलिस हिरासत में आराेपी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मुरादनगर में पुनीत और निखिल नाम के दाे युवक रहते हैं. दोनों ग्रेजुएट हैं. दोनों के पास काेई काम नहीं था, लेकिन दोनों काे सिगरेट और बीड़ी पीने की लत थी. मुरादनगर की एक दुकान से उधार में बीड़ी सिगरेट पीते थे. धीरे-धीरे यह उधार 22 साै रुपये तक पहुंच गया.

ऐसे में दुकानदार ने तकादा करना शुरू किया. मगर दोनों युवक उधार नहीं चुका पा रहे थे. दुकानदार के दबाव के बाद इन लाेगाें ने उधार चुकाने का एक ऐसा आइडिया साेचा, जाे इन्हें जेल तक पहुंचा दिया. पुनित और निखिल ने लूट की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने कुछ समय पहले शाैक के लिए तमंचा लिया था. उसी तमंचे से दोनों ने दुकानदार से आठ हजार रुपये नकद लूट लिए. जाते समय दुकान में रखे सिगरेट-बीड़ी भी साथ ले गए थे.

घटना की जानकारी देते मुरादनगर के सीओ.

पढ़ेंः दंपती हत्याकांड : एक करोड़ के लिए हुई थी हत्या, शोरूम के मालिक और नौकर समेत चार गिरफ्तार

पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों सिर्फ सिगरेट और बीड़ी के लिए क्राइम कर रहे थे. पुलिस को शक है कि अगर दोनों आरोपी पकड़े नहीं जाते तो अन्य वारदात भी अंजाम दे सकते थे. आरोपियों से 69 साै नकद, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड के अलावा एक स्कूटी बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.