ETV Bharat / city

21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड के फाइनलिस्ट बने राकेश टिकैट, आंदोलन से जुड़े लोगों को दिया श्रेय

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 6:48 AM IST

किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत का नाम 21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड के फाइनलिस्ट में चुना गया है. विजेताओं की घोषणा लंदन में होनी है.

rakesh tikait
rakesh tikait

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत की प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है. खबर है कि उन्हें 21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड के लिए फाइनलिस्ट चुना गया है. विजेताओं की घोषणा लंदन में होने वाली है. इस पर राकेश टिकैत से हमने सवाल पूछा तो उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया और इसके लिए आंदोलन से जुड़े हुए लोगों को पूरा श्रेय दिया. वहीं बॉर्डर पर आज राकेश टिकैत डंडे चलाते हुए दिखाई दिए जो जमकर वायरल हो रहा है.

राकेश टिकैत ने कहा कि यह जो आंदोलन चल रहा है, इसके चलते यह उपलब्धि दी गई होगी. लेकिन मैं इसका श्रेय सभी को देना चाहूंगा. आंदोलन से जुड़े सभी लोगों की वजह से यह सम्मान मिला है. इसमें शहीद किसानों और उनके परिवारों का भी उतना ही योगदान है. मैं यह उपलब्धि उन लोगों को समर्पित करता हूं जो इस आंदोलन को चला रहे हैं और चलाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के नौजवान इस आंदोलन को लंबा चला रहे हैं. उन्होंने अंत में अपने ही अंदाज में कहा इससे ज्यादा जानकारी मुझे इसकी नहीं है.

21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड के फाइनलिस्ट बनने राकेश टिकैट.

ये भी पढ़ें: विदेश पढ़ने जा रही छात्रा को टिकैत ने उपहार में दी शॉल, बोले- इसे जाकर 'शो केस' में रखना

गाजीपुर बॉर्डर पर आज सुबह राकेश टिकैत एक अलग ही अंदाज में भी नजर आए. यहां पर वह बुजुर्ग किसानों के साथ लाठी-डंडे का खेलते नजर आए. उन्होंने कुछ बुजुर्ग किसानों को लाठी और डंडे चलाना भी सिखाया. उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मस्ती भरे अंदाज में राकेश टिकैत डंडे का दंगल खेल रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Dec 4, 2021, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.