ETV Bharat / city

किसानों के लिए प्रधानमंत्री से जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट की उम्मीद नहीं: राकेश टिकैत

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 8:09 PM IST

आज पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं विपक्षी पार्टियां इस दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही हैं. ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें भी प्रधानमंत्री से इस मौके पर कोई उम्मीद नहीं है.

Tikait said on the protest of Shiromani Akali Dal
बोले टिकैत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी सेवा और समर्पण अभियान चला रही है. वहीं विपक्षी पार्टियां बेरोजगार दिवस के रूप में इस दिन को मना रही हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें भी किसानों के लिए पीएम मोदी से रिटर्न गिफ्ट की कोई उम्मीद नहीं है.


गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि किसान का इलाज देश के संसद में होगा. किसान संसद जाएगा और प्रदर्शन करेगा. किसान नेता राकेश टिकैत संसद जाने को लेकर तमाम बयान तो देते रहे हैं. लेकिन इस बीच आज शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने संसद भवन तक मार्च कर कृषि कानूनों के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया.

पीएम से नहीं कोई रिटर्न गिफ्ट की उम्मीद- टिकैत



किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा संसद तक हम नहीं गए तो क्या हुआ कोई न कोई तो कृषि कानूनों के विरोध में संसद तक गया. हालांकि राकेश टिकैत ने कहा कि किसान भी संसद जरूर जाएगा. लेकिन जब उनसे तारीख पूछी गई तो टिकैत से कोई ठोस जवाब नही मिला. उन्होंने कहा बता देंगे जब जाएगे.

किसान नेता राकेश टिकैत से सवाल किया गया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है क्या कोई उम्मीद है कि आज किसानों को प्रधानमंत्री को रिटर्न गिफ्ट दे सकते हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ लफ्जों में कहा हमें कोई उम्मीद नहीं है.

यह भी पढ़ें:- कृषि कानूनों का एक साल: हरसिमरत कौर और सुखबीर सिंह बादल ने दी सांकेतिक गिरफ्तारी, प्रदर्शन खत्म

हाल ही में किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान देते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का चचा जान बताया था. राकेश टिकैत से सवाल किया गया कि क्या उन्हें उत्तर प्रदेश में ओवैसी की बढ़ती सक्रियता से डर लग रहा है तो इस पर टिकैत का कहना था कि हमें कौन सा उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ना है.

टिकैत ने कहा हम किसी भी राजनीतिक पार्टी के विरोध या पक्ष में नहीं हैं. हम उसके विरोध में है जिसने कृषि से जुड़े तीनों काले कानून बनाए हैं. किसानों के खिलाफ जो भी सरकार काम करेगी हम उसके विरोध में खड़े हैं.

Last Updated : Sep 17, 2021, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.