ETV Bharat / city

गाजियाबाद: व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर ही लोग मना रहे क्रिसमस का त्योहार

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 2:01 PM IST

क्रिसमस पर गाजियाबाद में केक और पेस्ट्री की मार्केट सजी हुई है. लेकिन बिक्री हर साल की तरह नहीं हो रही है. इसकी वजह है कि लोग त्योहार पर आवाजाही कम कर रहे हैं.

People celebrating Christmas in Ghaziabad on WhatsApp and social media
गाजियाबाद में व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर ही लोग मना रहे क्रिसमस का त्यौहार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश और दुनिया में आई कोरोना महामारी ने सभी त्योहारों का रूप बदल कर रख दिया है. क्रिसमस के त्योहार को भी ज्यादातर लोग व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से मनाने पर मजबूर हैं. क्रिसमस पर गाजियाबाद में केक और पेस्ट्री की मार्केट सजी हुई है. लेकिन बिक्री हर साल की तरह नहीं हो रही है. इसकी वजह है कि लोग त्योहार पर आवाजाही कम कर रहे हैं.

क्रिसमस का त्योहार


बच्ची ने बताया, कैसे कर रहे सेलिब्रेशन

गाजियाबाद की रहने वाली श्रृंगारिका का कहना है कि इस बार घर पर रहकर ही त्योहार को सेलिब्रेट कर रही है. केक और पेस्ट्री भी कम खरीदे गए हैं. क्योंकि किसी के घर पर जाकर सेलिब्रेशन नहीं करेंगे. चर्च में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई है कि सिर्फ यहां 100 लोगों की एंट्री होगी. इस सब का असर ये है कि रोड किनारे बैलून और डेकोरेशन का सामान बेचने वालों का सामान भी पहले की तुलना में काफी कम बिक रहा है.

People celebrating Christmas in Ghaziabad on WhatsApp and social media
रोड किनारे बैलून


कोरोना के अलावा प्रदूषण और मौसम का खतरा

एक तरफ कोरोना के नए स्वरूप ने दुनिया को डरा दिया है, तो वही बदलता मौसम, और एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण भी लोगों के कम आवाजाही करने की वजह है. ज्यादातर लोग इस बात को लेकर जागरूक हैं कि बिना काम के घर से बाहर निकलना अभी भी खतरे से खाली नहीं है. लेकिन इन तमाम चीजों का असर नए साल और क्रिसमस पर भी पड़ा है.

People celebrating Christmas in Ghaziabad on WhatsApp and social media
केक और पेस्ट्री की मार्केट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.