ETV Bharat / city

गाजियाबादः पत्नी पर गलत निगाह रखता था युवक, पति ने हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 11:44 PM IST

पत्नी पर गलत निगाह रखने वाले युवक को पति ने हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला. वहीं आरोपी हेमंत को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

husband killed  young man with hammer in ghaziabad
गाजियाबाद मर्डर

नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्नी पर गलत निगाह रखने वाले युवक को, पति ने हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला. आरोपी हेमंत को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला गाजियाबाद के कविनगर इलाके का है.

पत्नी पर रखता था गलत निगाह, पति ने मार डाला

बीती 7 तारीख को इलाके के रहने वाले प्रेम कुमार नाम के व्यक्ति की लाश मिली थी. पुलिस ने जांच की तो पता चला प्रेम कुमार, कवि नगर की ही फैक्ट्री में काम किया करता था. शनिवार को पुलिस ने मामले में प्रेम के दोस्त हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है. हेमंत भी उसी फैक्ट्री में काम करता है.

हेमंत ने पुलिस को बताया है कि प्रेम की गलत निगाह उसकी पत्नी पर रहती थी. इसी गुस्से में हेमंत ने प्रेम को शराब पिलाई और हथौड़े से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने वो हथौड़ा भी बरामद कर लिया है.

गाजियाबाद में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह बेहद खतरनाक है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर गलत निगाह रखने वाले को इस भयानक तरीके से सजा दी. इसे पति का फैसला ऑन द स्पॉट कहा जा रहा है, लेकिन कानून हाथ में लेकर आरोपी भी बच नहीं पाया और उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.