ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सीएम योगी की मौजूदगी में होगी 2100 जोड़ों की शादी

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 12:29 PM IST

2100 couples will get married
सीएम योगी की मौजूदगी में होगी 2100 जोड़ों की शादी

आगामी सोमवार को गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम और बौद्ध धर्म सहित 2100 जोड़ों को वैवाहिक परिणय सूत्र में बांधा जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सोमवार यानि की 15 नवंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस विवाह कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम और बौद्ध धर्म के जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने की व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं. कमला नेहरू नगर के ग्राउंड पर यह कार्यक्रम समपन्न किया जाएगा, जिसमें निर्माण श्रमिकों की 2100 बेटियों का विवाह करवाया जाएगा.

कार्यक्रम का आयोजन श्रम विभाग की तरफ से करवाया जा रहा है, जिसमें श्रम मंत्री भी शिरकत करने वाले हैं. कार्यक्रम में नगर निगम और जीडीए की कई सौ करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी होने वाला है, जिसकी तैयारियों का जायजा लगातार अधिकारी ले रहे हैं.

सीएम योगी की मौजूदगी में होगी 2100 जोड़ों की शादी

अधिकारी आयोजन स्थल पर लगातार मौजूद हैं. जनपद में प्रदूषण के मद्देनजर स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है, ताकि धूल कम से कम उड़े. साथ ही रोड रोलर के जरिए ग्राउंड के हिस्से को सपाट करके कालीन बिछाए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहितों को आशीर्वाद देने पहुंचे मनीष सिसोदिया

श्रम विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की बेटियों की शादी का इंतज़ाम सामूहिक विवाह योजना के तहत किया गया है, जिसके लिए 75000 रुपये का अनुदान दिया जाता है. इसी कड़ी में कमल नेहरू नगर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में 2100 से ज्यादा जोड़ों की शादी कराई जाएगी. उन सभी को 10 हजार रुपये पोशाक के लिए भी दिए जा चुके हैं. बाकी के 65 हजार रुपये विवाह उपरांत उनके खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 3 जिलों के वैवाहिक जोड़ों का विवाह कराया जाएगा. इन जिलों में हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद के जोड़े शामिल हैं. हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवाने के लिए जो पंडित बुलाए गए हैं वह हरिद्वार से आ रहे हैं. मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह करवाने के लिए मौलवी गाजियाबाद के होंगे. वहीं बौद्ध धर्म जोड़ों को भी यहां वैवाहिक परिणय सूत्र में बांधने की व्यवस्था की गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.