ETV Bharat / city

ढाई साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, 22 दिन में आरोपी दोषी करार

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 5:31 PM IST

ढाई साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में गाजियाबाद कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया. इस मामले में 29 दिसंबर को आरोप पत्र दाखिल हुआ, जिसके बाद 22 दिन में ही आरोपी को दोषी करार दे दिया गया.

Ghaziabad court convicted accused in rape and murder case of child
बच्ची से रेप के मामले में गाजियाबाद कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद कोर्ट ने ढाई साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सिर्फ 20 दिन की सुनवाई में ही सबूतों और गवाहों के आधार पर आरोपी को कोर्ट ने दोषी पाया है. 21 अक्टूबर को कवि नगर इलाके से ये मामला सामने आया था, जब बच्ची का शव झाड़ियों में से बरामद हुआ था.

मामले में बच्ची के पिता के दोस्त चंदन को गिरफ्तार किया गया था. जिस पर पोक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज हुआ था. तब से वह डासना जेल में बंद है. वकील के मुताबिक, इस मामले में 29 दिसंबर को आरोप पत्र दाखिल हुआ, जिसके बाद 22 दिन में ही आरोपी को दोषी करार दे दिया गया. कल गाजियाबाद कोर्ट से आरोपी को सजा सुनाई जाएगी.

बच्ची से रेप के मामले में गाजियाबाद कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

काफी त्वरित मिला इंसाफ
आमतौर पर देखा जाता है कि कोर्ट में मामला काफी लंबे समय तक चलता है. लेकिन ढाई साल की बच्ची के इस मामले में जिस तेजी से कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया, वह काबिले तारीफ है. इससे न्यायपालिका के प्रति लोगों की आस्था में और इजाफा हुआ है. मांग की जा रही है कि इस मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा हो ताकि यह मामला एक नजीर बन सके और फिर कोई व्यक्ति किसी बच्ची के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न करे.


ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: चोरी के आरोप में ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

बच्ची के परिजन मामले में फांसी की मांग कर रहे हैं. क्योंकि जितना विश्वास बच्ची के पिता ने अपने दोस्त पर किया था, उस विश्वास को विश्वासघात में आरोपी ने बदल दिया था. हालांकि अब उसे दोषी करार दे दिया गया है. जिससे परिवार के लिए बड़ी राहत है. सबकी निगाहें या 20 जनवरी पर टिकी है जब आरोपी को सजा मुकर्रर की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.