ETV Bharat / city

Ghaziabad: कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर बढ़कर हुई 0.69%

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 12:05 PM IST

ghaziabad corona update today
ghaziabad corona update today

गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 0.60 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में अप्रैल में संक्रमण दर बढ़कर 0.33 फ़ीसदी, जबकि अब तक का रिकवरी रेट 99.29 फीसदी दर्ज किया गया है.

गाजियाबाद: सोमवार को गाजियाबाद में कोरोना 20 नए मामले सामने आए हैं. अप्रैल में जिले में कोरोना के कुल 173 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिले में कोरोना के 129 सक्रिय मरीज हैं जबकि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. आज चार कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के होम आइसोलेशन समाप्त हो गया है.

बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 0.60 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में अप्रैल में संक्रमण दर बढ़कर 0.33 फ़ीसदी, जबकि अब तक का रिकवरी रेट 99.29 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 129 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में है, अब तक जिले में कोरोना के कुल 85 हज़ार 47 मामले सामने आ चुके हैं.. जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है.

बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले-

आयुवर्ग मामले
0-12 1
13-20 2
21-40 5
41-60 10

गाजियाबाद में दिसंबर 2021 में कोरोना के 235, जनवरी में 27 हज़ार 52 और फरवरी में 1700 मामले सामने आ चुके हैं.


बीते दिनों में कोरोना के मामले-

18 अप्रैल 20
17 अप्रैल27
16 अप्रैल17
15 अप्रैल 36
14 अप्रैल 13
13 अप्रैल 11
12 अप्रैल 5
11 अप्रैल 2
10 अप्रैल5
9 अप्रैल 9
8 अप्रैल10
7 अप्रैल0
6 अप्रैल 8
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.