ETV Bharat / city

ग़ाज़ियाबाद के सबसे बड़े लोन माफिया लक्ष्य तंवर का करोड़ों का बंगला कुर्क

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 3:47 PM IST

ghaziabad-biggest-loan-mafia-target-tanwar-bungalow-worth-crores-attached
ghaziabad-biggest-loan-mafia-target-tanwar-bungalow-worth-crores-attached

ग़ाज़ियाबाद के सबसे बड़े लोन माफिया लक्ष्य तंवर के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. राजस्व अधिकारियों ने शनिवार को लक्ष्य तंवर का करोड़ों रुपए का आलीशान बंगला कुर्क कर दिया. पुलिस-प्रशासन ने लोन माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के सबसे बड़े लोन माफिया लक्ष्य तंवर के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. राजस्व अधिकारियों ने शनिवार को लक्ष्य तंवर का करोड़ों रुपए का आलीशान बंगला कुर्क कर दिया. पुलिस-प्रशासन ने लोन माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए कई बैंकों से करोड़ों का लोन लेकर वापस नहीं लौटाया.



पुलिस और प्रशासन की टीम आज ग़ाज़ियाबाद के कविनगर इलाके में पहुंची. जहां लक्ष्य तंवर का आलीशान बंगला है. ये आलीशान बंगला उसने ऐशो-आराम के लिए बनवाया था. कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई गई. मौके पर नायब तहसीलदार प्रतीक कुमार मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि लक्ष्य तंवर ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई बैंकों को लोन लेने के नाम पर करोड़ों का चूना लगाया था.

ग़ाज़ियाबाद के सबसे बड़े लोन माफिया लक्ष्य तंवर का करोड़ों का बंगला कुर्क

जिसके खिलाफ थाना कोतवाली में कुछ समय पहले मुकदमा दर्ज किया गया था. उसके कुछ साथी भी पकड़े जा चुके हैं. जिसमें एक बैंक का मैनेजर भी शामिल है. यह पूरा गैंग था जो एक ही प्रॉपर्टी पर कई बार लोन लेता था. लोगों के साथ-साथ बैंकों को भी करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार इस गैंग ने बनाया है.

ghaziabad-biggest-loan-mafia-target-tanwar-bungalow-worth-crores-attached
ग़ाज़ियाबाद के सबसे बड़े लोन माफिया लक्ष्य तंवर का करोड़ों का बंगला कुर्क

इसे भी पढ़ें : NDMC के पूर्व अफसर का बंगले पर कब्जा, गृह विभाग से बनवाया जा रहा है दबाव

जिससे करोड़ों की संपत्ति अर्जित की गई है. उसी संपत्ति का लगातार पता करके पुलिस और प्रशासन अवैध संपत्ति को जब्त कर रहा है. इससे पहले भी थाना कोतवाली इलाके में कई जगह आरोपी की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है. पुलिस और प्रशासन लगातार अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के बारे में पता लगाकर उसे जब्त कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.