ETV Bharat / city

घर नहीं जाएगे टिकैत, बोले- अब कृषि कानूनों की वापसी पर होगी दीवाली

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 1:35 PM IST

कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून की मांग कर रहे किसान नेता और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दिवाली पर घर नहीं जाने की बात कही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बॉर्डर ही मेरा घर और बॉर्डर पर मौजूद आंदोलनकारी किसान मेरा परिवार हैं.

दिवाली पर घर नही जाएगे टिकैत, बोले- अब कृषि कानूनों की वापसी पर होगी दीवाली
दिवाली पर घर नही जाएगे टिकैत, बोले- अब कृषि कानूनों की वापसी पर होगी दीवाली

नई दिल्ली/गाजीपुर: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून की मांग को लेकर दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली विभिन्न सीमाओं पर चल रहा आंदोलन 12वें महीने में दाखिल हो चुका है. 26 नवंबर को दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो जाएगा. एक तरफ संयुक्त किसान मोर्चा किसान आंदोलन को तेज करने की कवायद में जुटा है, तो वहीं दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत भी आंदोलन को नई दिशा देने की तैयारी कर रहे हैं.

किसान नेता राकेश टिकैत ने दिवाली पर घर नहीं जाने की बात कही है. टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर किसान क्रांति की जगह थी, अब हमारा घर है. जिस दिन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों की वापसी होगी, अब उस दिन ठीक प्रकार से दिवाली मनाई जाएगी. टिकैत ने कहा कि बॉर्डर ही मेरा घर और बॉर्डर पर मौजूद आंदोलनकारी किसान मेरा परिवार हैं.

दिवाली पर घर नही जाएगे टिकैत, बोले- अब कृषि कानूनों की वापसी पर होगी दीवाली

टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राजा अहंकारी होता है, तो राज्य का विनाश होता है. राजा ठीक नहीं है, इसलिए मुसीबत खड़ी हो रही है. टिकैत का कहना है कि सरकार को 26 नवंबर तक किसानों की मांगों का हल निकालने का अल्टीमेटम दिया गया है, यदि सरकार तय समय सीमा तक मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आंदोलन को नई धार देकर तेज़ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिंघु बार्डर पर आंदोलनकारी किसानों पर लाठीचार्ज नहीं हुआ, अफवाह फैलाई जा रही: टिकैत


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Nov 3, 2021, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.