ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार के 'रोजगार बजट' कई मायनों में है ऐतिहासिक: CTI अध्यक्ष

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 2:27 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साल 2022-23 के लिए बजट पेश कर दिया है. इस बजट में रोजगार, मार्केट, स्कूल, क्लीनिक, जॉब्स क्रिएशन, फूड हब सहित तमाम मुद्दों पर केंद्रित है. ऐसे में दिल्ली वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया बजट 2022-2023 में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं.

Delhi government budget news
Delhi government budget news

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साल 2022-23 के लिए बजट पेश कर दिया है. इस बजट में रोजगार, मार्केट, स्कूल, क्लीनिक, जॉब्स क्रिएशन, फूड हब सहित तमाम मुद्दों पर केंद्रित है. ऐसे में दिल्ली वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया बजट 2022-2023 में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं.

चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (Chamber of Trade and Industry) के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने दिल्ली सरकार के 'रोजगार बजट' को कई मायनों में ऐतिहासिक बजट बताया है. दिल्ली सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए गोयल ने कहा कि बजट में हर क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखा गया है. दिल्ली के व्यापारी सरकार के बजट का स्वागत करते हैं.

'रोजगार बजट' कई मायनों में ऐतिहासिक: CTI अध्यक्ष

ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2022 : पांच साल में आएंगी 20 लाख नौकरियां, मनीष सिसोदिया ने पेश किया 'रोजगार बजट'

बृजेश गोयल का कहना है कि उद्योग और व्यापार का बजट में विशेष ध्यान रखा गया है. दिल्ली सरकार ने रोजगार बजट में होलसेल, रिटेल, होटल, रेस्टोरेंट समेत विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों का विशेष तौर पर ख्याल रखा है. बजट में सरकार द्वारा दिल्ली के रिटेल व्यापारियों के लिए अलग से 100 करोड रुपये की घोषणा की गई है. सरोजनी नगर, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस जैसे विभिन्न रिटेल मार्केट में अब सरकार 100 करोड रुपये खर्च करेगी. जिस बाज़ारों का निश्चित तौर पर कायाकल्प होगा.

बृजेश गोयल ने कहा की होलसेल बाज़ारों के लिए 250 करोड़ रुपये की घोषणा सरकार की शानदार पहल है. जिससे चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, आदि होलसेल मार्किट को देश भर में अलग पहचान मिलेगी. जिससे कि होलसेल व्यापार और मजबूती के साथ आगे बढ़ पाएगा. उन्होंने बजट में शॉपिंग फेस्टिवल की घोषणा को अपने आप में सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताया हैं. शॉपिंग फेस्टिवल से बाजारों में ग्राहकों का आना जाना बढ़ेगा. इस तरह की पहल से सिर्फ दिल्ली के नहीं बल्कि देशभर के ग्राहक दिल्ली में शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करने के लिए आएंगे. जिससे व्यापार में इज़ाफा होगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2022: शिक्षा क्षेत्र में सरकार के बड़े एलान, जानिए क्या कुछ है खास

दिल्ली बाज़ार पोर्टल के लिए सरकार द्वारा बजट में 30 करोड़ की घोषणा की गई है. गोयल ने प्रितिक्रिया देते हुए कहा दिल्ली सरकार की इस पहल से दिल्ली के व्यापारी अब केवल दिल्ली और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पोर्टल के माध्यम से अपना माल बेच पाएंगे. सरकार द्वारा गांधी नगर मार्किट को इंटरनेशनल टेक्सटाइल हब बनाने की घोषणा की गई है. सीटीआई के अध्यक्ष ने कहा अब गांधी नगर मार्किट का भी कायाकल्प होगा. निश्चित रूप से अब गांधीनगर को पूरा विश्व जानेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.