ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला : मरीजों को एक ही स्थान पर मिलेगी कई मुफ्त सुविधाएं

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 7:21 PM IST

ghaziabad update news
स्वास्थ्य सेवाएं मे

गाजियाबाद में आज से सभी सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की शुरुआत हो गई है. यह मेला हर रविवार को दो बजे तक लगा करेगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : आज से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की शुरुआत कर दी गई है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है. एक छत के नीचे अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लोग हर तरह के स्वास्थ्य जांच करवा पाएंगे. यह मेला हर रविवार को दो बजे तक लगा करेगा. कोविड-19 संबंधित जांच और वैक्सीनेशन का भी इन केंद्रों पर इंतजाम रहेगा.

गाजियाबाद जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर भाबतोश शंखधर ने बताया कि 10 अप्रैल से इस मेले की शुरुआत हुई है. इसमें सभी तरह के इलाज और स्वास्थ्य जांच संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है. गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, टीबी, मलेरिया आदि समेत लगभग सभी रोगों संबंधित निशुल्क सुविधाएं इन केंद्रों पर दी जाएंगी. इसका मकसद यह है कि चिकित्सा संबंधित सुविधाएं और चेकअप आदि बेहतर तरीके से मरीजों को उपलब्ध हो पाए.

आरोग्य मेले में होगा हर इलाज संभव

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में हो रही है गंदे पानी की सप्लाई, दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हर रविवार यह आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगेगा. इससे मरीजों और उनके तीमारदारों को अलग-अलग जगह पर नहीं जाना पड़ेगा. एक ही जगह सभी परामर्श और जांच हो पाएगी. वहीं वैक्सीनेशन डोज और कोरोना से संबंधित परामर्श आदि इन केंद्रों पर उपलब्ध हो पाएंगे. योगी सरकार 2.0 बनने के बाद इस नए आरोग्य स्वास्थ्य मेले को शुरू करने का मकसद मुख्य रूप से यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आसान तरीके से पहुंच पाए. आज से हुए इस नए आगाज को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.