ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सांसद वीके सिंह भरवा देंगे सभी आक्सीजन सिलेंडर, दावे के साथ वीडियो वायरल

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 4:38 AM IST

Updated : May 17, 2021, 3:16 PM IST

गाजियाबाद से लोकसभा सांसद वीके सिंह के नाम से गुरुवार को शहर के सभी ऑक्सीजन को भरवाने का दावा किया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में तीन युवक यह जानकारी दे रहे हैं.

vk singh viral video  oxygen cyliners in ghaziabad  oxygen need for people  गाजियाबाद में ऑक्सीजन की मांग  गाजियाबाद में कोरोना के नए मामले
सांसद वीके सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद से लोकसभा सांसद वीके सिंह गुरुवार को ऑक्सीजन के सभी खाली हुए सिलेंडरों को भरवा देंगे. इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है.

सांसद वीके सिंह

वीडियो में दावा कर रहा है युवक

ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घण्टे में 368 मौत, एक लाख के करीब पहुंचे सक्रिय मरीज

दरअसल वायरल वीडियो में तीन युवक खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं जिनमें से एक युवक मामले से संबंधित जानकारी देते हुए बता रहा है, कि गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की तरफ से गुरुवार को सभी खाली हुए ऑक्सीजन सिलेंडर भरवा दिए जाने का आश्वासन मिला है.

आगे वीडियो में ही युवक आग्रह करता है कि जिन लोगों के पास ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर हैं, वह अपने खाली सिलेंडर बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्टरी पर छोड़ दें.

युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं

हालांकि युवक के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. एक पहलू यह भी है कि इस दावे में कितनी सच्चाई है इस बारे में फिलहाल नहीं कहा जा सकता है.

इसके अलावा इस मामले में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की तरफ से कोई औपचारिक बयान या जानकारी नहीं दी गई है। जाहिर है इसके लिए गुरुवार तक का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन सवाल यह है कि अगर जानकारी झूठी पाई गई तो मौके पर बेवजह काफी भीड़ एकत्रित हो सकती है। ऐसे में पुलिस की चुनौती बढ़ना लाजमी है।

ये भी पढ़ें : कोरोनाकाल: 4 घंटे पड़ा रहा पिता का शव, नोएडा पुलिस की मदद से बेटी ने दी मुखाग्नि

Last Updated : May 17, 2021, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.