ETV Bharat / city

मिलिए 80 वर्षीय महिला किसान से जो 30 साल से ट्रैक्टर चलाकर कर रही है खेती

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:28 PM IST

80 year old elderly woman farmer drives tractor for farming
30 वर्षों से खुद ट्रैक्टर चलाकर खेती कर रही बुजुर्ग महिला किसान

30 सालों से खुद ही ट्रैक्टर चलाकर खेती करती आ रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान का कहना है कि शुरुआत में ट्रैक्टर चलाने पर उनका गांव में विरोध तो हुआ. लेकिन उन्होंने सोचा कि अगर घर को चलाना और तरक्की करनी है तो इस शर्म को छोड़ना होगा.

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक के ढिढ़ार गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान को खेती से इतनी अधिक दिलचस्पी है कि वह खुद ही बीते 30 सालों से ट्रैक्टर चलाकर खेतों की जुताई और अन्य कामों को कर फसलों की पैदावार करती आ रही हैं. खेती को लेकर उनका जज्बा देखते ही बनता है. उनका कहना है कि जब तक उनके जिस्म में जान रहेगी. वह खेती करती रहेंगी.

30 साल से ट्रैक्टर चलाकर कर रही है खेती

ईटीवी भारत को 80 वर्षीय बुजुर्ग किसान महिला रामकुमारी ने बताया कि उन्होंने सालों पहले अपनी खेती करने के लिए एक लड़के (नौकर) को रखा हुआ था. लेकिन जब वह खेती का काम छोड़कर चला गया. तो उन्होंने मजबूरी में खुद ट्रैक्टर चलाना सीखा और उसके बाद से वह लगभग 30 सालों से खुद ही टैक्टर चलाकर खेती करती आ रही है. उसके बाद से आज तक उनको खेती करने में बहुत अधिक दिलचस्पी है.

मजबूरी में शुरू की खेती करना

बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह खुद ही ट्रैक्टर में आलू लादकर मेरठ गोदामों तक लेकर जाती हैं. खेतों की जुताई और पैदावार से संबंधित सभी काम करती हैं. इन कामों के लिए उनको किसी भी सहारे की जरूरत नहीं पड़ती है.

80 year old elderly woman farmer drives tractor for farming
30 वर्षों से खुद ट्रैक्टर चलाकर खेती कर रही बुजुर्ग महिला किसान

आज भी गन्ना मिलों में लेकर जाती है दादी

ईटीवी भारत को बुजुर्ग दादी ने बताया कि खेती करने के साथ ही वह देहाती फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं. इसके साथ नए कृषि कानूनों को लेकर उनका कहना है कि वह नहीं चाहते हैं कि उनकी जमीन पर किसी भी व्यक्ति या कंपनी का हक जमें. इसीलिए वह इन कानूनों के विरोध में हैं.

यह भी पढ़ेंः-खुद ट्रैक्टर चलाकर खेती कर रही बुजुर्ग महिला किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.