ETV Bharat / city

बरसात के मौसम में वायरल बुखार के मरीजों में 40 प्रतिशत इजाफा, स्वास्थ विभाग अलर्ट

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:10 PM IST

health department alert on viral fever
वायरल बुखार के मरीजों में 40 प्रतिशत इजाफा

बरसात के मौसम में सर्दी, खांसी और फ्लू समेत वायरल बुखार का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियां भी दस्तक देती हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद सहित कई जिलों में वायरल बुखार से मरीजों के दम तोड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. इसके बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तो थम गया है लेकिन मौसम बदलने के बाद वायरल बुखार का कहर बढ़ना शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में वायरल बुखार से मरीजों के दम तोड़ने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.

वायरल बुखार के मरीजों में इजाफा
गाजियाब के जिला एमएमजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संतराम बर्मा बीते दो हफ्तों से वायरल बुखार के मरीजों में 30 से 40 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. स्वास्थ विभाग ने वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में हुए इजाफे के बाद सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.
health department alert on viral fever
कई जिलों में वायरल बुखार
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया वायरल बुखार के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. डेंगू, मलेरिया और कोविड-19 की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
health department alert on viral fever
वायरल बुखार से बचने के उपाय
2016 के बाद जिले के जिन इलाकों में डेंगू और मलेरिया के मामले सामने आए हैं. वहां विशेष अभियान चलाकर डेंगू और मलेरिया की रोकथाम करने के लिए जिला मलेरिया अधिकारी और जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देशित किया गया है. जिले की तमाम सरकारी और निजी जांच लैब को निर्देश जारी किया गया है कि यदि जांच में डेंगू या मलेरिया का केस मिलता है तो स्वास्थ विभाग को तुरंत सूचित किया जाए. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पेयजल के सैंपल लेकर जांच भी कराई जा रही है. कैसे करें बचाव :
  • बाहर के खाने से बचें.
  • फ्रिज में रखें ठंडे पानी का सेवन न करें.
  • सर्दी-जुकाम है तो अलग कमरे में रहें.
  • घर के अंदर और बाहर का वातावरण स्वच्छ रखें.
  • डेंगू मलेरिया से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  • स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करें. मिनरल वाटर उपलब्ध न हो तो पानी को उबालकर ठंडा करकर पियें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.