ETV Bharat / city

15 हजार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की चोरी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 9:58 PM IST

गाजियाबाद में स्थित हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनी से 15 हजार रजिस्ट्रेशन प्लेट चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कंपनी स्टोर के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

15 thousand high security number plate theft case of ghaziabad
नंबर प्लेट की चोरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ देश भर में चलने वाले वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, तो वहीं एनसीआर स्थित हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनी से 15 हजार रजिस्ट्रेशन प्लेट चोरी होने का मामला सामने आया है. कंपनी के ऑडिट में यह मामला सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनी गाजियाबाद में मेरठ रोड के पास मधुबन बापूधाम इलाके में स्थित है, कंपनी ने हाल ही में एक ऑडिट किया था, जिसमें पाया गया कि 15 हजार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट गायब हैं. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी कंपनी के स्टोर के कर्मचारी हैं, पुलिस मामले में आगे की जांच की बात कर रही है.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की चोरी

यह भी पढ़ें:-हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनी आफत, लाइन में लगे वाहन चालकों के छूट रहे पसीने


वाहनों की सुरक्षा के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को जरूरी बनाया गया है, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक खास तरह की नंबर प्लेट होती है, जिस पर मोनोग्राम के जरिए वाहन की पूरी जानकारी आती है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बगैर चलने वाले वाहनों पर चालान की कार्रवाई भी तेज की गई थी. लेकिन सवाल यह है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट चोरी करने के पीछे क्या मकसद है, जाहिर तौर पर यह एक बहुत बड़ा सवाल है, जिस पर जांच के बाद ही कोई नतीजा निकल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.