ETV Bharat / city

संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के 132 प्लॉट बेचेगी दिल्ली नगर निगम, शोर-शराबे के बीच कई प्रस्ताव पास

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 11:09 PM IST

राजधानी दिल्ली में नगर निगम के प्रमुख चुनावों से पहले सियासी पारा पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. जिसकी तपिश भी अब सियासी गलियारे में महसूस की जा रही है. नॉर्थ एमसीडी में मंगलवार को शोर-शराबे के बीच कई प्रस्ताव पास किए गए.

NDMC
NDMC

नई दिल्ली: आर्थिक बदहाली से जूझ रही नॉर्थ एमसीडी का आज महत्वपूर्ण दिन रहा. मंगलवार को एक बार फिर शोर-शराबे और हंगामे के बीच सदन स्थगित हो गया. लेकिन हंगामे और शोर-शराबे के बीच निगम शासित बीजेपी की सरकार ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के 132 प्लॉटों को ई-नीलामी के जरिए बेचने के प्रस्ताव को पारित कर दिया. जिसको लेकर विपक्ष के द्वारा लगातार गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे. इस बीच आज के हाउस में निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर किसी भी तरह का कोई जवाब बीजेपी की सरकार के द्वारा नहीं दिया गया।


दिल्ली में नगर निगम के प्रमुख चुनावों से पहले सियासी पारा पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. जिसकी तपिश भी अब सियासी गलियारे में महसूस की जा रही है. दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी में आज जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर हर महीने की तरह इस महीने भी हाउस बुलाया गया था. बता दें कि दिल्ली की तीनो नगर निगम में हर महीने जनता की समस्याओं के समाधान के मद्देनजर कम से कम एक हाउस बुलाया जाता है, लेकिन पिछले काफी लंबे समय से नॉर्थ एमसीडी के हाउस के अंदर विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के द्वारा जमकर हंगामा हुआ. जिसकी वजह से जनता की समस्याओं का ना तो समाधान हो पाता है और ना ही मुद्दों पर गहन चर्चा,शोर-शराबे और हंगामे के बीच हर बार प्रस्ताव पारित किए जाते हैं और आज भी नॉर्थ एमसीडी के हाउस में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला. मेयर राजा इकबाल सिंह की अध्यक्षता में नॉर्थ एमसीडी का हाउस जैसे ही शुरू हुआ सबसे पहले सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद चर्चा की शुरुआत होने से पहले ही आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा हाउस के अंदर वेल में आकर निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर हंगामा शुरू कर दिया गया. इस बीच कांग्रेस के पार्षदों ने भी कर्मचारियों की सैलरी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. दोनों तरफ से घिरते देख बीजेपी के द्वारा आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा शराब की बिक्री को लेकर लाई गई नई आबकारी नीति के विरोध में आम आदमी पार्टी को घेरने को लेकर नारेबाजी की गई. इस शोर-शराबे और हंगामे के बीच में मेयर राजा इकबाल सिंह के द्वारा कई बार समझाने के बावजूद जब पार्षद नहीं माने तो सदन को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. 10 मिनट के बाद दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो आम आदमी पार्टी के पार्षदों के द्वारा दोबारा कर्मचारियों के वेतन को लेकर तो शोर शराबा और हंगामा शुरू कर दिया गया. मेयर के लाख समझाने के बाद भी जब आम आदमी पार्टी के पार्षद नहीं माने तब एजेंडा पढ़कर बिना चर्चा के पास कर पूरे सत्र को वही स्थगित कर दिया गया।


ये भी पढे़ं: AAP का बीजेपी पर निशाना, कहा- 100 पार्किंग स्पेस का था वादा, 10 भी नहीं बने



नॉर्थ एमसीडी में आज हुए हाउस के अंदर कई प्रस्ताव पारित किए गए. जिसमें पहला प्रस्ताव संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में निगम के राजस्व को बढ़ाने के मद्देनजर 132 प्लॉट्स की नीलामी का था. साथ ही दूसरा प्रस्ताव निगम के क्षेत्र में ही चार्जिंग स्टेशन बनाने का था. जिसे आज पास कर दिया गया. साथ ही दिल्ली को हरा भरा बनाने के लिए नगर निगम के क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत आने वाली पटरियों गोल चक्कर और सभी जगह पर पौधे झाड़ियां और आदि लगाने के हेतु प्रस्ताव को भी आसपास कर दिया गया. निगम के द्वारा आज ठोस कचरे के प्रसाधन के लिए ₹15 करोड़ की योजना को स्वीकृति देकर व्यय को भी मंजूरी दे दी गई है. पूरे प्रस्ताव के तहत शहरी सदर पहाड़गंज और करोलबाग के क्षेत्र में ठोस कचरे के प्रसाधन को लेकर निगम के द्वारा नई योजनाएं शुरू की जाएंगी. नॉर्थ एमसीडी ने आज अपने अंतर्गत आने वाले सभी पार्को को हरा भरा बनाने और उनकी देखभाल के लिए मालियों की आउटसोर्सिंग करने के प्रस्ताव को पारित कर दिया है।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.