ETV Bharat / city

पलवल: गौकशी मामले में 5 साल से फरार चल रहे 4 इनामी बदमाश अरेस्ट

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 3:13 PM IST

Four prize accused arrested in Gaukashi case in palwal
इनामी बदमाश गिरफ्तार

पलवल में पुलिस ने गौकशी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी पिछले पांच साल से फरार चल रहे थे. इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम भी रखा हुआ था.

नई दिल्ली/पलवल: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गौकशी मामले में पिछले पांच साल से फरार चल रहे चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम रखा हुआ था.

पांच साल से फरार चल रहे चार इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि गौकशी मामले में पिछले पांच सालों से पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे ऐसे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन पर पुलिस द्वारा पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. सभी आरोपियों की पहचान हो गई है. सभी आरोपी जिले उटावड़ गांव के रहने वाले हैं. इनके नाम ताहिर, सादिग, सद्दाम और जाकिर के रूप में हुई है.

पुलिस ने इन आरोपियों को मुखबिर की गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा था. पुलिस इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस को रिमांड के दौरान सभी आरोपियों से और भी कई मामलों के खुलासा होने की आशंका है.

गौरतलब है कि पलवल पुलिस ने हरियाणा डीजीपी के आदेश अनुसार 15 जुलाई से 14 अगस्त तक एक विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने भगोड़े आरोपी, नशा तस्कर और बदमाश आरोपियों की लिस्ट बना रखी है, जिन पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है. इससे पहले भी पुलिस ने कई आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.