ETV Bharat / city

आनंद पर्वतः टशन में पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 9:58 PM IST

आनंद पर्वतः
आनंद पर्वतः

नजफगढ़ के ऋतिक का आनंद पर्वत के बलजीत नगर इलाके में नानी का घर था. यहां आकर वह कुछ युवकों को कई बार धमकाता था. इसी टशन के चलते वह ऋतिक और उसके नाबालिग साथी को सबक सिखाना चाहते थे. इसके चलते हुए झगड़े में उन्होंने पीट-पीटकर ऋतिक की हत्या कर दी.

नई दिल्लीः आनंद पर्वत इलाके में केवल टशन बाजी को लेकर दो ग्रुप के बीच हुए झगड़े में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान ऋतिक के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा गया है. इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश चल रही है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात पुलिस को एक नाबालिग को पीटे जाने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने उस नाबालिग को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी ऋतिक के साथ आनंद पर्वत इलाके में जा रहा था. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सोनू, शिवकांत एवं उनके साथियों ने दोनों पर हमला कर दिया. उन्होंने बेरहमी से दोनों को पीटा. इस दौरान वह भागने में कामयाब रहा लेकिन ऋतिक को वह बेरहमी से पीटते रहे. उसने यह भी बताया कि घटना के बाद ऋतिक को आरोपी खुद अस्पताल ले गए थे.

इसे भी पढ़ेंः पत्नी और 15 साल के बेटे की हत्या, Family whatsapp group पर बता फरार हुआ पति


पुलिस को अस्पताल से घटना की जानकारी मिली जिसमें बताया गया कि 22 वर्षीय ऋतिक को उपचार के लिए अस्पताल में लेकर युवक आए थे. यहां पर उसे छोड़ कर आरोपी फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना करने के बाद अस्पताल गई. वहां पर पता चला कि ऋतिक की मौत हो चुकी है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने हत्या का मामला नाबालिग के बयान पर दर्ज किया. इस मामले में छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने सोनू और शिवकांत नामक दो आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं एक अन्य नाबालिग को भी पकड़ा गया. इनका साथी फिलहाल फरार है.

इसे भी पढ़ेंः भजनपुराः एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए तीन नाबालिगों ने की थी रेहड़ी वाले की हत्या


छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि ऋतिक नजफगढ़ का रहने वाला है. आनंद पर्वत के बलजीत नगर इलाके में उसकी नानी का घर है. यहां आकर वह कुछ युवकों को कई बार धमकाता था. इसी टशन के चलते वह ऋतिक और उसके नाबालिग साथी को सबक सिखाना चाहते थे. इसके चलते हुए झगड़े में उन्होंने पीट-पीटकर ऋतिक की हत्या कर दी. मारे गए ऋतिक के खिलाफ भी तीन आपराधिक मामले पटेल नगर थाने में दर्ज हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.