ETV Bharat / city

छात्र और शिक्षक मिलकर तय करेंगे डीयू के विकास की दिशा: DU के कुलपित प्रो. योगेश सिंह

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 9:13 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 11:06 PM IST

Yogesh Singh became the new Vice Chancellor of Delhi University
Yogesh Singh became the new Vice Chancellor of Delhi University

प्रोफेसर योगेश सिंह ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि डीयू का कुलपति बनना किसी के लिए भी गर्व और सम्मान की बात है.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है. इस मौके पर प्रोफेसर योगेश सिंह ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए ईटीवी भारत से की बातचीत. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में हम सब छात्र- शिक्षक मिलकर काम करेंगे, जिससे विश्वविद्यालय प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया निरंतर जारी रहनी चाहिए. सौ फीसदी कट ऑफ को लेकर चल रहे हंगामे और प्रोफेसर के द्वारा दिए गए केरल छात्रों के बयान को लेकर प्रोफेसर कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए.

डीयू के नए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि डीयू का कुलपति बनना किसी के लिए भी गर्व और सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि इतने अच्छे विश्वविद्यालय में काम करने का मौका मिला है. इसे और बेहतर कैसे बनाने की दिशा में काम किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी तक विश्वविद्यालय के लिए किसी भी प्रकार की कोई योजना नहीं बनाई. विश्वविद्यालय अपने आप में अन्य विश्वविद्यालयों से भिन्न है सभी से बात कर योजना बनाई जाएगी और उस पर काम किया जाएगा. अभी भविष्य की योजनाओं के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

प्रोफेसर योगेश सिंह ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में पदभार संभाला.
कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि कुलपति का काम सभी के हित को देखना है चाहे वह छात्र, शिक्षक या कोई अन्य कर्मचारी हो, सभी को साथ लेकर चलना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो विश्वविद्यालय के हित है वह हमारे लिए सर्वोपरि होगा. इसके अलावा उन्होंने छात्र और शिक्षक अनुपात को लेकर कहा कि धीरे-धीरे इसमें सुधार देखने को मिलेगा. साथ ही छात्रा और शिक्षक के अनुपात को सुधारने के लिए रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया निरंतर जारी रहनी चाहिए. लेकिन इसमें यह देखने वाली बात होगी कि कौन डीन, विभाग अध्यक्ष या प्रिंसिपल इसमें बढ़-चढ़कर आगे आता है.दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यरत एडहॉक शिक्षकों को लेकर जब नए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एडहॉक शिक्षकों पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को समझने की कोशिश की जाएगी तभी कुछ कहा जा सकता है.दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले में सौ फीसदी कट ऑफ और एक शिक्षक के द्वारा केरल बोर्ड के छात्रों को लेकर दिए गए बयान को लेकर चल रहे हंगामे पर उन्होंने कहा कि अभी इस बात की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है पहले इस मुद्दे को समझकर छात्रों से बात की जाएगी.

यह भी पढ़ें:- Delhi University : 59,525 छात्रों ने Admission के लिए आवेदन किया

100वें वर्ष में प्रवेश कर चुके दिल्ली विश्वविद्यालय की योजनाओं को लेकर जब प्रोफेसर योगेश सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक देश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण योगदान है. डीयू से पढ़कर छात्र जहां भी गए हैं वह बेहतर कर रहे हैं. डीयू उसके लिए उनका ऋणी भी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब विश्वविद्यालय और बेहतर किस तरीके से विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा. इसको लेकर योजना बनाएंगे, जिसमें हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.


कोविड-19 तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर उन्होंने कहा कि संसाधनों को बेहतर और मजबूत बनाने की जरूरत है. छात्रों के लिए कैंपस खोलने को लेकर उन्होंने कहा कि हमें सोच विचार कर फैसला लेना होगा, क्योंकि जल्दबाजी में लिया हुआ कोई भी फैसला छात्रों को मुसीबत में डाल सकता है. छात्रों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. साथ ही कहा कि बच्चों के बिना विश्वविद्यालय अधूरा है.

Last Updated :Oct 8, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.