ETV Bharat / city

15 अगस्त को मनाएंगे किसान मजदूर आजादी संघर्ष दिवस: योगेंद्र यादव

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 9:54 PM IST

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रही किसान संसद में शुक्रवार को विपक्षी दल किसानों को सुनने के लिए आए. किसानों का नेतृत्व कर रहे Yogendra Yadav ने ऐलान किया कि सभी किसान स्वतंत्रता दिवस को 'किसान मजदूर आजादी संघर्ष दिवस' के रूप में मनाएंगे.

Yogendra Yadav said Farmers' solidarity will also be seen on Independence Day
योगेंद्र यादव

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों की संसद में तमाम विपक्षी दल पहुंचे और केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी एकजुटता प्रकट की. किसान आंदोलन को विपक्षी दलों की ओर से मिले समर्थन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

किसानों का नेतृत्व कर रहे Yogendra Yadav ने कहा कि किसान संसद के दौरान संसदीय लोकतंत्र की एक बेहद ही सुंदर परिभाषा देखने को मिली, जहां पर सभी किसानों को विपक्षी दलों ने आराम से बैठकर सुना. आमतौर पर भारतीय संसद में ये देखने को नहीं मिलता है, वहां अधिकतम समय शोर-शराबा, एक पक्ष की ओर से अपनी आवाज रखने के लिए जद्दोजहद देखने को मिलती है. लेकिन KISAN SANSAD में एक मर्यादा है, जिसका हर कोई पालन कर रहा है. किसान संसद में विपक्षी दल किसानों को सुनने के लिए आए थे तो उन्होंने आराम से बैठ कर किसानों की बातों को सुना.

'15 अगस्त को मनाएंगे किसान मजदूर आजादी संघर्ष दिवस'
योगेंद्र यादव ने इस दौरान सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि पिछले 8 महीने से सरकार का अहंकार जारी है और उसी अहंकार को तोड़ने के लिए हम सड़क पर आए हैं. सरकार का अहंकार जब तक नहीं टूटता है, हम सड़कों पर ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने ही हमें यहां रोक रखा है. सरकार की जिद्द और अहंकार के चलते किसान सड़कों पर हैं. सरकार जब तक चाहे किसान आंदोलन को आगे ले जा सकती है, इसमें किसानों को कोई परेशानी नहीं है. लेकिन जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती है किसान सड़कों पर ही डटे रहेंगे.इसके साथ ही विपक्षी नेताओं के जंतर-मंतर पर पहुंचने को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री Narendra Singh तोमर ने भी कटाक्ष किया. जिसमें उन्होंने विपक्षी दलों को किसान संसद में पहुंचने पर बिन बुलाया मेहमान बताया.

ये भी पढ़ें- 'किसान संसद' को 'निरर्थक' कहकर कृषि मंत्री ने हमारा मजाक उड़ाया : युद्धवीर सिंह

उन्होंने कहा कि KISAN SANSAD में विपक्षी दलों के पहुंचने पर किसानों की ओर से विपक्षी दलों को मंच नहीं दिया गया. जिस पर जवाब देते हुए योगेंद्र यादव ने कहा. किसान संसद है जहां पर किसानों द्वारा अपनी बातें रखी जा रही है और विपक्षी दल किसान संसद में किसानों की बातें सुनने के लिए आए थे. जो लोग यहां पर आए थे, उन्हें पहले से पता था कि किसान संसद में कोई मंच नहीं दिया जाएगा. यही किसान संसद की मर्यादा है जिसका पालन करते हुए ही हो किसान संसद में शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें- 'किसान संसद' को लेकर सिंघु बॉर्डर और जंतर मंतर पर कड़ी सुरक्षा


इसके साथ ही योगेंद्र यादव ने 15 अगस्त को लेकर ऐलान किया कि सभी किसान स्वतंत्रता दिवस को 'किसान मजदूर आजादी संघर्ष दिवस' के रूप में मनाएंगे. इस दिन सभी किसान तिरंगा झंडा लेकर अपने-अपने जिले, तहसील इलाकों में मोर्चे के साथ निकलेंगे. जिससे कि पूरा देश तिरंगे की ताकत को देखेगा और किसानों की एकजुटता भी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- किसान संसद में पराली बिल 2020 पर हुई चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.