ETV Bharat / city

लॉकडाउन: दिल्ली की सड़कों पर 'यमराज' घूम रहे हैं, बाहर मत निकलिए

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 4:06 PM IST

इनदिनों कोरोना वायरस का कहर जारी है. सरकार तरह-तरह के प्रयोग कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है आरके पुरम की पुलिस ने. यहां एक युवक को यमराज बनाया गया है जो लोगों को घरों में रहने का संदेश दे रहा है.

Yamraj aware people to avoid corona virus in RK Puram at delhi
दिल्ली में लोगों को जागरूक कर रहे यमराज

नई दिल्ली: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार दिल्ली के लोगों से अपील कर रही है कि आप लोग घरों में रहें.

दिल्ली में लोगों को जागरूक कर रहे यमराज

यमराज जागरूक कर रहे लोग

लोगों को घरों में रखने के लिए अब दिल्ली पुलिस ने एक नया प्रयोग शुरू किया है. यह अनूठा काम दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के आरके पुरम थाने के SHO ने करके दिखाया है.

इसमें पुलिस द्वारा एक युवक को यमराज बनाया गया और उसे पूरे इलाके में घुमाया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि लोगों को यमराज से बहुत डर लगता है. कहा जाता है कि जब कोई मरता है तो उसकी आत्मा को यमराज लेकर जाते हैं.

सेक्टर-1 में दिया संदेश

आपको बता दें कि साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के सेक्टर 1 आरके पुरम आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट बलदेव सिंह को यमराज बनाया गया. यहां पूरे इलाके में अलाउंस किया गया कि आप लोग घरों में रहिए सुरक्षित रहिए और हम लोगों को कोरोना जैसी महामारी को हराना है जिसमें आप लोगों का साथ बहुत जरूरी है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.