ETV Bharat / city

द्वारका: सड़क बनाने के काफी समय बाद लगाई जा रही स्ट्रीट लाइट

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 1:18 PM IST

राजधानी दिल्ली गेट से द्वारका मोड़, पालम मोड़ की ओर जाने वाली मेन रोड को काफी समय से खोद के ऐसे ही छोड़ दिया गया था. लेकिन अब उस जगह पर लाइट के खम्बे लगाने का काम शुरू कर दिया है.

Work has been started on installation of light poles on main road from  Delhi Gate to Dwarka Mor.
द्वारका मोड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली गेट से द्वारका मोड़, पालम मोड़ की ओर जाने वाली मेन रोड को काफी समय से खोद के ऐसे ही छोड़ दिया गया था. लेकिन अब उस जगह पर लाइट के खम्बे लगाने का काम शुरू कर दिया है.

द्वारका मोड़ पर लाइट के खम्बे लगाने का काम शुरू कर दिया है.

इन लाइट के खम्बे लगने से उस सड़क से अक्सर आना जाना करने वाले लोगों को खुशी हो रही है. स्थानीयों लोगों के अनुसार इस सड़क पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने से, यहां अक्सर सड़क दुर्घटना होती रहती थी. लेकिन अब लाइट लगने से इस समस्या से राहत मिलने के आसार है.

लाइट लगने से लोगों को होगी सुविधा

इस सड़क के दोनों तरफ काफी दुकाने है. जिसके कारण इस सड़क पर हमेशा लोगों को आवाजाही लगी रहती है और ऐसे में यहां पर लाइट की व्यवस्था न होने से गाड़ी वालो और पैदल चलने वाले लोगों में हमेशा सड़क दुर्घटना का डर बना रहता है. लाइट लगने से गाड़ी वालो के साथ साथ, रात के अंधेरे में पैदल या साइकिल से चलने वाले लोगों को भी अब सुविधा हो जाएगी. जिससे वह लोग भी आसानी से इस सड़क से आना जाना कर सकेंगे.

सड़क बनने के बाद कम हुए सड़क हादसे

स्थानीयों लोगों के अनुसार पहले तो इस सड़क की हालत और भी ज्यादा खराब थी. जगह जगह सड़कों पर गड्ढे हो रखे थे. लेकिन जब से सड़क को दुरुस्त कर दिया गया था. तब से सड़क दुर्घटना में थोड़ी कमी देखने को मिली थी, लेकिन अब लाइट लगने से इस समस्या से पार पाने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.