ETV Bharat / city

वसंत गांव: LPG के दामों में बढ़ोतरी को लेकर महिलाओं का फूटा गुस्सा

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 5:36 PM IST

रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली के वसंत गांव की महिलाओं में सरकार के प्रति नाराजगी है. महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी कहते थे कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अब तो और बुरे दिन आ गये.

women protest increase in price of lpg
गैस के बढ़े दामों को लेकर महिलाओं में गुस्सा.

नई दिल्ली: रसोई गैस के दाम में एक बार फिर 50 रुपये का इजाफा हो गया है। पहले 7,17 रुपये का उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर मिलता था, लेकिन अब 767 रुपये का सिलेंडर मिलेगा. जनपद के 1,58,800 गैस कनेक्शन पंजीकृत हैं. इन उपभोक्ताओं को गैस के रेट बढ़ने से बड़ा झटका लगा है. सरकार के फैसले से गृहणी नाखुश हैं. प्रीति सहित आदि महिलाओं ने सरकार के फैसले की कटु शब्दों में निंदा की हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई की मार वैसे ही आमजन पर पड़ रही है. गैस के रेट बढ़ाकर सरकार ने आम आदमी के बजट को बिगाड़ कर रख दिया है.

गैस के बढ़े दामों को लेकर महिलाओं में गुस्सा.

पढ़ें: सिलेंडर के साथ प्रेस कॉंफ्रेंस में पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता, दाम घटाने की मांग की

नई दिल्ली के वसंत गांव में आज ईटीवी भारत की टीम ने महिलाओं के घर में जाकर पड़ताल की तो काफी महिलाएं गैस सिलेंडर में दामों की बढ़ोतरी को लेकर ना खुश नजर आए प्रीति बताती हैं कि सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से हमारे और घर के बजट में काफी इजाफा हुआ है. इसकी वजह से हमें काफी परेशानी हो रही है जो हमारा बजट बना हुआ था पहले हम ₹50 लेते थे लेकिन अब 90 किलो गैस मिल रही है कि हमारे पास छोटे सिलेंडर है और काफी परेशानी के साथ हमें अपनी जिंदगी गुजारनी पड़ रही है वही एक घर में किराए के मकान में रह रही है ना बताती है कि उनका एक ही बेटा कमाने वाला है और उसका भी काम लॉकडाउन के दौरान छूट गया, जिसकी वजह से अब वह घर के खर्च चलाने में असमर्थ है, लेकिन उन्होंने अपने मकान मालिक का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि वह तो हमारे मकान मालिक अच्छे हैं जो 4 महीने से किराया नहीं मांगा नहीं तो हम दर दर की ठोकरें खा रहे होते.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल व एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से बिगड़ा लोगों का बजट


जब ईटीवी भारत की टीम ने अन्य महिलाओं से बात की तो उनका साफ कहना है कि जो दिन भर दिन सिलेंडरों में बढ़ोतरी की जा रही है. उससे हमारे घर का बजट काफी बिगड़ गया है और पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले वादा किया था कि देश में अच्छे दिन आएंगे, लेकिन देश में अच्छे दिन तो नहीं आए, हमारे बुरे दिन आ गए.

महिलाओं ने बताया कि आज देश में पेट्रोल डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं. करीब पेट्रोल डीजल ₹100 लीटर होने जा रहा है, जिसकी वजह से जेब पर भी असर पड़ा है, न तो काम है, न ही धंधा है फिर भी पता नहीं किस तरीके से यह लोग अपना घर चला पा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि देश में किसान की भी हालत काफी खराब है और किसानों के भी बुरे दिन चल रहे हैं, न तो सरकार सुन रही है न ही महंगाई पर काबू कर रही है. हम चाहते हैं कि सिलेंडर के दाम कम कर दिए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.