ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर महिलाएं भी निभा रही हैं अपनी सहभागिता

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 4:31 PM IST

सिंघु बॉर्डर पर महिलाएं भी किसान आंदोलन में अपनी सहभागिता निभा रही हैं और साफ-सफाई करने से खाना बनाने का भी काम कर रही है.

Women participating in farmers protest at singhu border
सिंघु बॉर्डर

नई दिल्ली: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है. वहीं इस आंदोलन को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. किसान अपनी मांगों को लेकर सिंधु बॉर्डर सहित दिल्ली के सभी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बॉर्डर पर महिलाएं भी इस आंदोलन में अपनी सहभागिता निभा रही हैं और साफ-सफाई करने से खाना बनाने का भी काम कर रही है.

महिलाएं भी किसान आंदोलन में अपनी सहभागिता निभा रही हैं


वहीं ईटीवी भारत की टीम ने सिंघु बॉर्डर पर सड़क की सफाई कर रही महिलाओं से बात की तो, उन्होंने बताया कि वह आंदोलन में सफाई करने के लिए आई हुई हैं. हालांकि पंजाब और हरियाणा से आंदोलन में किसानों के साथ महिलाएं घर से भी आई हैं, लेकिन दिल्ली की महिलाएं भी सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में अपना योगदान दे रही हैं. काम चाहे कुछ भी हो, सभी महिलाएं पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही हैं. महिलाएं भी किसानों के साथ आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से महिलाएं आंदोलन में काम करने के लिए आ रही हैं. लंगर में खाना बनाना, वाशिंग मशीन से किसानों के कपड़े धोने हो या फिर आंदोलन में सड़कों पर फैली गंदगी को साफ करना ही क्यों ना हो, सभी महिलाएं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही हैं. सड़क पर पड़े हुए कूड़े को उठाकर दूसरी जगह डाल रही हैं.

दिल्ली की महिलाएं भी कर रही हैं सहयोग

एक महिला ने बताया कि वह पेशे से होम ट्यूटर है ओर घर में बच्चों को पढ़ाती है, लेकिन सिंघु बॉर्डर पर किसानों की सेवा करने के लिए आई हुई हैं. ऐसी तमाम महिलाएं जो आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाना चाहती हैं, वह दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर जाकर आंदोलन कर रही है. किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. बता दें कि दिल्ली की रहने वाली महिलाएं भी किसान आंदोलन में मदद कर किसानों के हक की लड़ाई में सहयोग कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.