ETV Bharat / city

बुजुर्ग महिलाओं की सहायता के लिए उत्तरी महिला कॉन्स्टेबल की तैयार की गई टीम

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 4:01 AM IST

women constable team prepared
महिला कॉन्स्टेबल की तैयार की गई टीम

बुजुर्ग महिलाओं के रखरखाव और ध्यान रखने के लिए उत्तरी पश्चिमी जिला पुलिस ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इसके तहत सभी तरह की दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की जाएगी. यह उत्तरी पश्चिमी जिला पुलिस द्वारा की गई पहल है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पश्चिमी जिला पुलिस ने ऐसी पहल की है, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है. उत्तरी पश्चिमी जिला के हर थाने में एक महिला कांस्टेबलों की एक टीम बनाई गई है जो कि अपने इलाके में जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओं का ध्यान रखेंगे. इसके लिए थाना स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. जिसमें सभी बुजुर्ग महिलाओं को जोड़ा जा रहा है.

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पूरे जिले में जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओं की देखरेख और उनका ध्यान रखने के लिए हर थाने में महिला कॉन्स्टेबल उसकी एक टीम बनाई गई है. साथ ही एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जिसमें बुजुर्ग महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. इससे वह अपनी किसी भी तरह की समस्या को इस ग्रुप में साझा कर सकें.

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि इसके तहत बुजुर्ग महिलाओं को खुद की सुरक्षा से जुड़ी, पुलिस की सभी योजनाओं और एप के विषय में जानकारी दी गई है. साथी पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिलाओं से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याएं बताने को प्रेरित किया .वहीं, बुजुर्ग महिलाओं से उनकी सलाह भी ली जा रही है, ताकि इस व्यवस्था को और भी दुरुस्त किया जा सके.
ये भी पढ़ें : DSEU ने छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए हाई-ऑन-डी के साथ किया करार
फिलहाल 46 महिला कांस्टेबल को इस योजना के तहत अलग-अलग थानों में तैनात किया गया है. जो व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए और अपनी निजी जानकारी के जरिए इलाके की बुजुर्ग महिलाओं से सीधे संपर्क में रहेंगी. उनकी हर तरीके की समस्याओं के निवारण की कोशिश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.