ETV Bharat / city

जीटीबी अस्पताल में महिला का गला रेता, हालत नाजुक

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 7:28 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन जीटीबी अस्पताल की सीढ़ियों पर खून से लथपथ हालत में एक महिला मिली. महिला का गला रेता गया था. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान कर आगे की कार्रवाई में लग गई है. Woman slit in GTB hospital of Dilshad garden

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल ( जीटीबी ) की सीढ़ियों पर खून से लथपथ हालत में महिला के मिलने से हड़कंप मच गया, जिसका गला रेता गया था. (Woman slit in GTB hospital of Dilshad garden) उसके हाथ पर भी कई जगह कट के निशान थे. महिला को अस्पताल के स्टाफ ने दाखिल कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बिल्डिंग और उसके परिसर के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के पश्चात पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान की जा चुकी है, जिसकी तलाश में वह छापेमारी कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, जीटीबी एनक्लेव (GTB Enclave) थाने को सोमवार सुबह करीब 11ः15 बजे अस्पताल में एक महिला के खून से लथपथ हालात में मिलने की सूचना मिली. पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले ही अचेत हालत में महिला को इमर्जेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. पीड़िता की हालत गंभीर होने से डॉक्टरों को ऑपरेशन करना पड़ा. महिला शुगर ब्लॉक के थर्ड फ्लोर की सीढ़ियों पर मिली थी, उसके पास कोई दस्तावेज न मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने आसपास पूछताछ की तथा क्राइम टीम और एफएसएल रोहिणी ने अस्पताल से सैंपल उठाए.

ये भी पढ़ें: घरेलू सहायिका सहित चोरी के मामले में चार गिरफ्तार

पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि महिला का नाम शिवानी है, जो नंद नगरी में रहती है. अफसरों का कहना है कि उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है. पुलिस ने बताया कि शुगर ब्लॉक में मरीजों और लोगों की आवाजाही कम रहती है, जहां वारदात होने पर किसी को इसकी भनक नहीं लग सकी और आरोपी भी आराम से फरार हो गया. आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें देर रात तक गाजियाबाद के लोनी में छापेमारी कर रही थी. शुरुआती जांच में पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है. पुलिस घटना की विस्तृत जांच में लगी हुई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.