ETV Bharat / city

सैंडल में छुपा कर लगभग 5 करोड़ के कोकीन के साथ एयरपोर्ट पर महिला यात्री गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 10:36 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुम्बई कस्टम की टीम ने विदेश से मुम्बई पहुंची एक महिला गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में कोकीन बरामद हुई है. बरामद कोकीन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में चार करोड़ 90 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.

नई दिल्ली: मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर मुम्बई कस्टम की टीम ने विदेश से मुम्बई पहुंची एक महिला हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से लाखों की कोकीन बरामद की गई है.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, इंटेलिजेंस से ड्रग्स के तस्करी की सूचना पर मुम्बई एयर कस्टम की टीम ने एक संदिग्ध महिला हवाई यात्री को विस्तृत जांच के लिए रोका. महिला के लगेज की तलाशी में तो कस्टम की टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन जब महिला की गहन व्यक्तिगत जांच की गई तो उसके पास से 490 ग्राम कोकीन बारमद की गई, जिससे बड़ी की चतुराई से सैंडल के अंदर विशेष रूप से बनाये गए कैविटी के अंदर काले रंग के टेप से लपेट कर छुपा रखा था.

कोकीन की तस्करी

ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री के पास से बरामद किया गया 54 लाख रुपये का सऊदी रियाल

बरामद कोकीन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट (international market) में चार करोड़ 90 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम की टीम ने कोकीन को जब्त कर महिला हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

इससे पहले तीन सितंबर को मुंबई कस्टम ने घाना से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से मादक पदार्थ 87 'कैप्सूल' के जरिए अपने पेट में छिपाकर रखा हुआ था. सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि यात्री के पास से बरामद 1,300 ग्राम कोकीन की कीमत 13 करोड़ रुपये है. घटना 28 अगस्त की है, जब मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर, यात्री पर संदेह होने के बाद उसे रोका गया और उसे एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Oct 2, 2022, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.