ETV Bharat / city

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री के पास से बरामद किया गया 54 लाख रुपये का सऊदी रियाल

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 1:25 PM IST

दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ टीम ने एक यात्री के पास से 54 लाख रुपये के मूल्य के सऊदी रियाल बरामद किए हैं. यात्री इन्हें मिठाई के डिब्बे में छिपाकर दुबई ले जा रहा था. पूछताछ के बाद यात्री को कस्टम के हवाले कर दिया गया. saudi riyal worth 54 lakhs recovered delhi airport

Etv Bharatsaudi riyal worth 54 lakhs recovered delhi airport
दिल्ली एयरपोर्ट पर 54 लाख की सऊदी रियाल बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से सऊदी रियाल बरामद किया गया है. भारतीय मुद्रा में इसका मूल्य करीब 54 लाख रुपये (saudi riyal worth 54 lakhs recovered delhi airport) बताया जा रहा है. यात्री की पहचान जसविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर SG-011 से दुबई जाने वाला था.

सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, सीआईएसएफ की टीम की नजर टर्मिनल 3 के चेकइन एरिया में खड़े एक हवाई यात्री की संदिग्ध गतिविधि पर पड़ी. इसके बाद शक के आधार पर उसके लगेज की जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग पॉइंट की तरफ डायवर्ट किया गया. एक्स रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग के अंदर रखे किसी सामान में छुपा कर रखे गए करेंसी के कुछ संदिग्ध इमेज नजर आए, जिसकी जानकारी सीआईएसएफ और कस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. इसके बाद उसे चेकइन प्रक्रिया के लिए जाने दिया गया, और उस पर निगरानी रखी गई.

दिल्ली एयरपोर्ट पर 54 लाख की सऊदी रियाल बरामद

यह भी पढ़ें-IGI एयरपोर्ट पर CISF ने 3 यात्रियों को पकड़ा, गिफ्ट बॉक्स में छुपा कर रखे गये 40 लाख US डॉलर और Euro बरामद

इसके बाद जैसे ही यात्री ने चेकइन और इमीग्रेशन प्रक्रिया पूरी की, उसे सीआईएसएफ की सर्विलांस और इंटेलिजेंस टीम द्वारा रोका गया और लगेज सहित कस्टम के डिपार्चर ले जाया गया. यहां उसके लगेज की तलाशी ली गई जिसमें ढाई लाख सऊदी रियाल बरामद किया गया, जिसे बैग और मिठाई के डब्बे के फाल्स लेयर के अंदर बड़ी ही चतुराई से छुपा कर रखा गया था. पूछताछ में यात्री इतनी मात्रा में करेंसी उसके पास होने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दे पाया, जिसपर सीआईएसएफ ने बरामद करेंसी को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए यात्री सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें-41 लाख रुपये का सऊदी रियाल बरामद, चोरी के मामले में दो आरोपी भी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.