ETV Bharat / city

मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी पर महिला को गलत तरीके से छूने का आरोप, शिकायत दर्ज

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 7:51 AM IST

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रहने वाली एक 52 वर्षीय महिला ने मर्चेंट नेवी के एक पूर्व अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है.

woman accused of molestation on retd merchant navy officer in vasant kunj delhi
मर्चेंट नेवी के एक पूर्व अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप

नई दिल्ली: राजधानी के वसंत कुंज साउथ थाना इलाके में रहने वाली एक 52 वर्षीय महिला ने मर्चेंट नेवी के एक पूर्व अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला का आरोप है कि अनिल राठी नाम के आरोपी ने लोगों के सामने गलत नीयत से टच किया था.

पीड़ित महिला ने 21 अगस्त को पुलिस में शिकायत दी थी. जिसमें बताया था कि 21 अगस्त को अपार्टमेंट के सामने डीडीए द्वारा किये जा रहे सर्वे के दौरान लोगों के साथ खड़ी थी. इस दौरान आरोपी जो कि उसी अपार्टमेंट के दूसरे टावर में रहता है. वो वहां पहुंचा और पीछे से उसे धक्का दे दिया.

आरोप है कि इस धक्के से पीड़िता असंतुलित हो गयी. इस दौरान पास में खड़े उसके पति ने उसे संभाल लिया. आरोप है कि इससे पहले भी वह आए दिन गलत नीयत से घूरता रहता था और छुप-छुप कर पीड़िता और उसकी बेटी की फोटो लिया करता था. पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.