ETV Bharat / city

कोहरे की चपेट में राजधानी, बुधवार को नहीं हुए सूर्य के दर्शन

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:14 PM IST

Wednesday morning accompanied by rain and hail after which fog increased in delhi
कोहरे की चपेट में राजधानी, बुधवार को नहीं हुए सूर्य के दर्शन

बुधवार की सुबह बारिश और ओलावृष्टि के साथ हुई जिसके बाद राजधानी में कोहरा बढ़ गया है. मौसम विभाग की माने तो 7 जनवरी से न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बुधवार की सुबह बारिश और ओलावृष्टि के साथ हुई जिसके बाद राजधानी में कोहरा बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है.

राजधानी में ठंड का कहर
दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी


बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे सुबह बारिश के के समय कई इलाकों में अंधेरा छा गया, ऐसे में सड़कों पर वाहनों की हेड लाइट जली हुई नजर आई. इसके साथ ही दिनभर बादल छाए रहे और कोहरे की चादर दिल्ली एनसीआर पर देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते इस वक्त दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है. हालांकि 7 जनवरी से बारिश से कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन तापमान में गिरावट आएगी जिसके बाद ठंड और बढ़ सकती है.

Wednesday morning accompanied by rain and hail after which fog increased in delhi
बुधवार को नहीं हुए सूर्य के दर्शन
मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग की माने तो 7 जनवरी से न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री जा सकता है. हालांकि सर्दी के चलते धुंध बनी रहेगी. वहीं लगातार हो रही पिछले कुछ दिनों से बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से राहत जरूर मिली है, दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 200 से नीचे बेहतर श्रेणी में बना हुआ है, वहीं नोएडा गुरुग्राम में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 200 दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.