ETV Bharat / city

हम ऐसे समाज में नहीं रह सकते, जहां महिलाएं घर से बाहर निकलने से डरती हैं: दिल्ली हाईकोर्ट

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 5:12 PM IST

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर की खंडपीठ ने कहा, 'हम ऐसे समाज में नहीं रह सकते हैं और हम नहीं रहेंगे जहां महिलाएं दिन के उजाले में अपने घरों से बाहर निकलने से डरती हैं ... हम उसे जमानत पर रिहा नहीं करने जा रहे हैं.'

We cannot live in a society where women are afraid to step out of house Delhi High Court
We cannot live in a society where women are afraid to step out of house Delhi High Court

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि किसी भी लड़की, महिला या बच्चे को डराने-धमकाने के प्रति जीरो टॉलरेंस होना चाहिए और समाज को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महिलाओं को अपने घरों से बाहर निकलने पर डरने की जरूरत नहीं है.

इसलिए न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर की खंडपीठ ने कहा कि यह विजय सैनी को जमानत नहीं देगा, जिसे निचली अदालत ने एक 21 वर्षीय महिला की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसने उसकी अग्रिमों को ठुकरा दिया था.

उन्होंने कहा, 'हम ऐसे समाज में नहीं रह सकते हैं और हम नहीं रहेंगे जहां महिलाएं दिन के उजाले में अपने घरों से बाहर निकलने से डरती हैं ... हम उसे जमानत पर रिहा नहीं करने जा रहे हैं.'

सैनी ने 2011 में दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा राधिका तंवर की हत्या के मामले में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया है. राम लाल आनंद कॉलेज के ठीक बाहर धौला कुआं फुटओवर ब्रिज पर सैनी ने बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना महिला दिवस की है.

पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामला: पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा के खिलाफ चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

आरोप है कि सैनी उसी इलाके में रहता था जहां लड़की रहती थी और उसका पीछा करता था. कुछ महीने पहले पीछा करने पर स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की थी. जैसे ही पीठ को मामले के तथ्यों से अवगत कराया गया, न्यायमूर्ति मृदुल ने कहा कि अदालत जमानत पर व्यक्ति को बड़ा नहीं करने जा रही है.

हालांकि, कोर्ट ने कहा कि चूंकि वह व्यक्ति पहले ही 11 साल के लिए जेल में जा चुका है, वह 26 अप्रैल को अपील पर सुनवाई करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.