ETV Bharat / city

देर रात रुक-रुक कर हाे रही बारिश से सड़क और अंडरपास में जलभराव

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 7:50 PM IST

राजधानी दिल्ली और NCR में शुक्रवार देर रात से रुक-रुक कर बारिश हाे रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह जलभराव हो गया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकाें की सड़कें, अंडर पास और गलियों में सुबह से जलभराव है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. सिविक एजेंसी की तरफ से जल निकासी का भी कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहा था.

जलभराव
जलभराव

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के झिलमिल अंडरपास, गाजीपुर अंडरपास, पांडव नगर अंडरपास, शहादरा अंडरपास और मंडावली अंडर पास में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. इन अंडरपास में कई फुट पानी जमा हुआ है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के कारण कई जगहाें पर गाड़ियां खराब हो गई हैं.

अंडरपास में कई फुट पानी जमा हुआ है.

मेहरौली बदरपुर रोड पर हर साल जब बारिश होती है तो रोड पर पानी जमा हुआ नजर आता है. आज सुबह भी यही तस्वीर देखने का मिली. देर रात से हो रही रिमझिम बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरा हुआ है. प्रहलादपुर में एक अंडरपास में पानी भर गया. बारिश की वजह से दिन में भी चालक सड़कों पर लाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे.शनिवार सुबह सुबह साढ़े पांच बजे तक दिल्ली का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस था. वहीं 7.5 किमी प्रति घंटे की गति से हवा बह रही थी. आईएमडी ने बताया कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नाै जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है.

मेहरौली बदरपुर रोड पर जलभराव.

नजफगढ़ के राम और सोम बाजार में पानी ही पानी

दिल्ली के देहात स्थित नजफगढ़ बाजार के सोम बाजार और राम बाजार में चाराें तरफ बरसाती पानी नजर आ रहा है. व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट ने बताया कि बरसाती पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए DMRC ने सवा पांच लाख लीटर का सैंपवेल बनाया. उसे चालू करने के लिए पीडब्ल्यूडी को भी दिया गया. लेकिन, कई महीने बाद भी पीडब्ल्यूडी की तरफ से सैंपवेल की शुरुआत नहीं की जा सकी है. जिसकी वजह से यहां बारिश में पानी भरने से बाजार डूबने और दुकानदार को लाखों का नुकसान हाेते रहता है.

नजफगढ़ के राम और सोम बाजार में पानी ही पानी

वजीराबाद इलाके के हालात बदतर

वजीराबाद के लोगों में काफी गुस्सा है.नाै नंबर गली बहुत बड़ी है. लेकिन, काेई जनप्रतिनिधी लाेगाें की परेशानी की ओर ध्यान नहीं देते हैं. इलाके के लोगों ने बताया कि नेता ताे पार्टियों की अदला-बदली में लगे हैं. क्षेत्र के हालात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वजीराबाद के हालात इतने बदतर हो गए हैं कि कोई भी इस इलाके में रहना नहीं चाहता.

वजीराबाद इलाके के हालात बदतर

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंड, विकासपुरी की मुख्य सड़क बनी तालाब

बेगमपुर और किराड़ी में जलभराव से आफत

दिल्ली में सर्दी के कहर के बीच बरसात ने दिल्ली का मौसम किया और भी सुहाना. बरसात के बाद एक बार फिर से दिल्ली के कई इलाकों में देखने को मिला जलभराव का नजारा. दिल्ली के किराड़ी और बेगम पुर इलाके में जलभराव से लाेगाें काे काफी परेशानी हुई. लगातार हो रही बरसात ने आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया. हालांकि वीकेंड कर्फ्यू होने के कारण ज्यादा लोग सड़कों पर नहीं दिखाई दिए. लेकिन जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को यहां से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी हुई. जलभराव के बाद स्थानीय लोगों का दर्द भी साफ दिखाई दिया. इसका ठीकरा स्थानीय जनप्रतिनिधि पर फाेड़ा. स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि पर लापरवाही का आरोप लगाया.

बेगमपुर और किराड़ी इलाके में जलभराव से आफत

इसे भी पढ़ेंः Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में लगा 55 घंटे का कर्फ्यू, बाहर निकले तो दिखाने होंगे ये दस्तावेज

प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास में यातायात बाधित

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव होने से यातायात बाधित हुई. रेलवे अंडरपास एमबी रोड को बदरपुर और पुल प्रह्लादपुर के बीच जोड़ता है. इसी अंडरपास के रास्ते लोग फरीदाबाद के तरफ भी जाते हैं. अक्सर बारिश के दौरान यहां पर जलभराव हाे जाता है. एक बार फिर बीती रात से हुई बारिश के बाद यहां जल भराव हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.