ETV Bharat / city

महज एक बारिश के बाद पानी-पानी हुई दिल्ली, देखिए वीडियो

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 10:57 PM IST

दिल्ली में जलभराव की समस्या
दिल्ली में जलभराव की समस्या

दिल्ली में हुई बारिश ने सिविक एजेंसियों की पोल खोल दी है. दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सुबह से हो रही झमाझम बारिश के बाद सरकारी तंत्र की पूरी तरह से पोल खुल गई है. जहां एक तरफ सरकारी मशीनरी की तरफ से लाख दावे किए जाते हैं कि पानी की निकासी को लेकर मूसलाधार बारिश से पहले ही हमने तमाम इंतजाम कर लिए है. वहीं, दिल्ली के मेहरौली में स्थित सैनिक फार्म के गेट नंबर एक से कुछ दूरी पर जलजमाव है. इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जगह-जगह जल जमाव की समस्या से लोग जूझते हुए नजर आ रहे हैं. मेहरौली बदरपुर रोड पर काफी संख्या में लोग गुड़गांव के लिए जाते हैं. इस रोड़ का प्रयोग करते हैं लेकिन सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश के बाद इस रोड पर ट्रैफिक की समस्या भी काफी देखी गई. लोग अपने कपड़े ऊपर कर निकलते हुए दिखाई दिए. ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने बताया कि अभी तो बारिश शुरू भी नहीं हुई है सिर्फ एक दिन की बारिश में इतना बुरा हाल है तो आगे क्या होगा.

मेहरौली बदरपुर रोड से ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली सरकार बारिश से पहले लाख दावे करती है लेकिन पानी की निकासी नहीं हो पाती है. मेहरौली बदरपुर रोड पर अक्सर पानी भर जाता है. कुछ दिनों से यहां पर मेट्रो का कार्य चल रहा है जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. कुछ दिनों पहले ही मेट्रो की तरफ से इस सड़क को खोदा गया था और उसे दो दिन पहले ही ठीक किया गया था लेकिन फिर इस सड़क पर पानी भरने से आम लोगों को मुसीबतों बढ़ गई हैं.


झिलमिल अंडरपास में भरा पानी, लोगों को हो रही परेशानी

वहीं, यमुनापार इलाके में भी जगह-जगह जलभराव देखने को मिला. हालत ये हैं कि कई घंटे बीत जाने के बावजूद झिलमिल अंडर पास में कई फुट पानी भरा रहा.

झिलमिल अंडरपास में पानी होने के बावजूद लोग जान हथेली पर लेकर गुजरते दिखाई दिए. यहां न सिविक एजेंसी के तरफ से पानी निकालने की व्यवस्था की गई है और ना ही अंडरपास से गुजरने वाले लोगों को रोका जा रहा है. पानी के बावजूद अंडर पास से गुजरने में कई गाड़ियां खराब होकर अंडर पास में फंस गई हैं. पानी इतना जमा है कि गाड़ियों के अंदर तक पानी घुस गया है.

झिलमिल अंडरपास से ग्राउंड रिपोर्ट
लोगों का कहना है कि जलनिकासी का किसी तरह से इंतेजाम नहीं किया गया. आपको बता दें कि झिलमिल अंडरपास यमुनापार के लिए महत्वपूर्ण है. पूर्वी दिल्ली उत्तर पूर्वी दिल्ली और साधना जिला को जिस अंदर पास से गुजरने वाली सड़क पर जोड़ती है.

इसे भी पढे़ं: किराड़ी के विद्यापति मार्ग पर जलभराव से स्थानीय लोग परेशान

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.