ETV Bharat / city

दिल्ली के इन चार जिलों में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदात, कमिश्नर ने जताई चिंता

author img

By

Published : May 4, 2022, 4:18 PM IST

दिल्ली में क्राइम की वारदात लगातार बढ़ रही हैं. पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम दिख रही है. आंकड़े बता रहे हैं कि दिल्ली के चार जिलों में वाहन चोरी की वारदात बढ़ी हैं.

बरामद वाहन
बरामद वाहन

नई दिल्ली: राजधानी में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके वर्ष 2022 में भी दिल्ली के चार जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इसे लेकर चिंता जताई है. उन्होंने सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि वह वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाएं.

जानकारी के अनुसार दिल्ली में औसतन 35 हजार से ज्यादा गाड़ियां प्रत्येक वर्ष चोरी होती हैं. वहीं इनमें से महज 15 से 20 फीसदी मामलों को ही पुलिस सुलझा पाती है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने अपना पद संभालने के बाद से ही वाहनचोरी को रोकने के लिए सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए थे. उनके इस निर्देश के बाद कई जिलों की पुलिस ने सक्रियता दिखाई. इसके चलते दिल्ली के 15 में से 11 जिलों में वाहन चोरी की घटनाएं इस वर्ष घटी हैं. लेकिन चार जिलों में अभी भी वाहन चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. इसे लेकर सभी जिला डीसीपी को काम करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिए हैं.

दिल्ली पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार 20 अप्रैल तक राजधानी में होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं में कुछ कमी देखने को मिली है. वर्ष 2021 में जहां 11346 गाड़ियां 20 अप्रैल तक चोरी हो गई थी तो वहीं वर्ष 2022 में इस अवधि के दौरान 10627 गाड़ियां चोरी हुई हैं. दिल्ली में दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी, द्वारका और बाहरी जिले में वाहन चोरी की वारदातें इस साल ज्यादा हो रही हैं. दक्षिण जिला में जहां बीते वर्ष 605 वाहन चोरी की घटनाएं हुई थी तो वहीं इस वर्ष 817 घटनाएं दर्ज की गई हैं. दक्षिण पूर्वी जिला में 867 की जगह 920, द्वारका जिला में 586 की जगह 817, बाहरी जिला में 790 की जगह 915 वाहन चोरी के मामले सामने आए हैं.

वाहनचोरी के ये हैं आंकड़े

जिला 20212022
उत्तरी 758 598
मध्य 468 436
उत्तर-पश्चिम 1094 843
बाहरी-उत्तरी 575 495
रोहिणी 1012 957
नई दिल्ली 36 28
दक्षिण-पश्चिम 396 373
पूर्वी 955 652
शाहदरा 944 744
उत्तर-पूर्व 1169957
दक्षिण 605 817
दक्षिण-पूर्व867 920
द्वारका586 817
बाहरी 790 915
पश्चिम 1091 1075
कुल 1134610627

इसे भी पढ़ें: चोरी और सेंधमारी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.