ETV Bharat / city

वैक्सीन लगवाने पर हाउस टैक्स में एक्स्ट्रा डिस्काउंट, लोग ले रहे फायदा

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 10:54 PM IST

extra  discount house tax
हाउस टैक्स में एक्स्ट्रा डिस्काउंट

सरकार की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम की ओर से जनता को हाउस टैक्स में अतिरिक्त छूट दी जा रही है. पढ़ें वैक्सीन लगवा चुके लोगों को कितनी छूट मिल रही है.

नई दिल्ली: हाउस टैक्स में 15 प्रतिशत की छूट का एलान करने वाली दिल्ली नगर निगम अब वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को अलग से छूट दे रही है. मतलब वैक्सीन लगवाने के बाद अगर आप हाउस टैक्स जमा करते हैं आपको इसका लाभ मिलेगा.

सदर बाजार पहाड़ी धीरज में बकायदा हाउस टैक्स कैंप लगाया गया, जहां की जनता ने भी इसका फायदा उठाया और निगम के इस कदम की सराहना की. वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर जयप्रकाश ने बताया कि हम स्कीम लेकर आए थे कि टीका लगवाओ और 5 प्रतिशत छूट पाओ. जिसके तहत लोगों को 3-5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

हाउस टैक्स में एक्स्ट्रा डिस्काउंट

लोगों में इस स्कीम के प्रति उत्साह दिख रहा है. हमें लगता है निगम के राजस्व में ये मील का पत्थर साबित होगी. इसके अलावा महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. सबसे पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने ये स्कीम लागू की थी, लेकिन अब तीनों नगर निगम में जनता को इसका लाभ मिल रहा है. अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाया जा रहा है ताकि उन्हें टैक्स जमा करने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: MCD की कैसी लापरवाही, टैक्स जमा करने पहुंचे लोग लेकिन नहीं पहुंचे अधिकारी

हालांकि ये अलग बात है कि पूर्व मेयर के दावे से इतर शनिवार को साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में टैक्स जमा कराने पहुंचे लोग इंतजार करते रहे, लेकिन कोई एमसीडी का अधिकारी नहीं पहुंचा. स्थानीय विधायक के पहुंचने पर जानकारी मिली कि तबीयत खराब होने की वजह से कैंप नहीं लग रहा. बड़ी बात ये है कि वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता के बीच दिल्ली में शनिवार को दो लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की 25 फीसदी युवा आबादी को लगी वैक्सीन, सिर्फ 3 दिन का स्टॉक बचा

73 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

बता दें कि दिल्ली में अब तक जिन 73 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. उनमें से 56 लाख से ज्यादा को पहली डोज और 17 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. आतिशी ने बताया कि दिल्ली में हर दिन अब दो लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है और इसके अनुसार दिल्ली में वर्तमान समय में 3 दिन का वैक्सीन स्टॉक बचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.