ETV Bharat / city

समाधि रोड से लापता हुई 4 साल की बच्ची, उत्तम नगर पुलिस ने ढूंढकर पिता को सौंपा

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 10:06 AM IST

मेरठ से उत्तम नगर बुआ से मिलने आई 4 साल की एक बच्ची लापता हो गई थी. जिसे उत्तम नगर की पुलिस ने कुछ ही देर के भीतर ढूंढ कर उसके पिता को सौंप दिया.

Police assigns 4-year-old missing girl to father
4 साल की लापता बच्ची को पुलिस ने पिता को सौंपा

नई दिल्ली: द्वारका जिला के उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने 4 साल की एक लापता बच्ची को कुछ ही देर के भीतर ढूंढ कर उसके पिता को सौंप दिया.
ये बच्ची दिल्ली के समाधि रोड से लापता हुई थी.

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, उत्तम नगर पुलिस को समाधि रोड से एक लापता बच्ची के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में सब इंस्पेक्टर लीलाराम ने मौके पर पहुंच कर बच्ची को अपने साथ लिया और उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी.

ओम विहार फेस 5 में मिले बच्ची के पिता

पुलिस स्टाफ बच्ची को लेकर पूछताछ करते हुए ओम विहार फेस 5 में पहुंचे जहां बच्ची के पिता मिल गए और फिर बच्ची को उसके पिता के हवाले कर दिया गया.

घर के बाहर से खेलते समय हुई थी लापता

जानकारी के अनुसार, बच्ची मेरठ से अपने पिता के साथ उत्तम नगर में अपनी बुआ से मिलने आई थी और घर के बाहर खेलते हुए रास्ता भटकने के कारण वो दूर निकल गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.