ETV Bharat / city

दिल्ली में अनलॉक की शुरुआत, अब 'पटरी पर लौटेगी जिंदगी'

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:20 PM IST

राजधानी दिल्ली में अनलॉक की शुरुआत हो चुकी है. अब धीरे-धीरे लोगों को जिंदगी पटरी पर लौटने की उम्मीद जगने लगी है. बता दें कि आज से लॉकडाउन में कुछ ढील के साथ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

unlock process begins in delhi
दिल्ली में अनलॉक की शुरुआत

नई दिल्ली: राजधानी में कम होते कोरोना मामलों के मद्देनजर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि अब भी सड़कों पर पुलिस मुस्तैद है ताकि लोग लापरवाही न बरतें. हालांकि फैक्ट्रियां खुलने से लोगों को एक बार फिर जिंदगी पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है.

झंडेवालान मंदिर के पास चेकिंग

झंडेवालान मंदिर के पास पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स पहले की तरह ही चेकिंग में जुटी है. अनलॉक की प्रक्रिया के बीच डीडीएमए की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है.

पटेल नगर इलाके की तस्वीर

वहीं पटेल नगर चौराहे पर पहले की तुलना में ज्यादा गाड़ियां गुजरती नजर आई. हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं, जिसके बाद अब लोग भी घरों से बाहर निकलने लगे हैं.

डीसीपी ने की बैठक

अनलॉक के मद्देनजर द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा ने कंस्ट्रक्शन साइट पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की. साथ ही ये सुनिश्चित किया कि कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ काम शुरू हो. बता दें कि द्वारका इलाके में दिल्ली का सबसे बड़ा 'इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर' बनाया जा रहा है. जहां फिलहाल डेढ़ हजार मजदूर काम कर रहे हैं.

अनलॉक पर फल विक्रेताओं की राय

अनलॉक को लेकर आजादपुर मंडी के फल विक्रेताओं का कहना है कि फिलहाल आंध्र प्रदेश और गुजरात से आम आ रहे हैं. कुछ दिनों में लखनऊ से आम आने शुरू हो जाएंगे. अनलॉक की प्रक्रिया से दिल्ली में आम सस्ते होंगे. दिल्ली से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में आम की सप्लाई होती है. अभी आंध्र प्रदेश से रोजाना करीब 80 ट्रक मंडी पहुंच रहे हैं. कुछ दिनों में आम का सीजन पीक पर होगा तो 300 ट्रक रोजाना मंडी में पहुंचने की संभावना है, एक ट्रक में 10 से 15 टन आम होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.