ETV Bharat / city

JEE Advanced Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज करेंगे परीक्षा की तारीख का ऐलान

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 2:58 PM IST

आज शाम 6:00 बजे जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल एक वेबीनार के जरिए तारीखों का ऐलान करेंगे.

Union Education Minister will announce the date of JEE Advanced Exam 2021 today
आज जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान

नई दिल्ली: आज शाम 6:00 बजे जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल एक वेबीनार के जरिए तारीखों का ऐलान करेंगे. इसको लेकर पहले ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी थी कि 7 जनवरी 2021 को जेईई एडवांस्ड एग्जाम की डेट और आईआईटी में दाखिला लेने संबंधी योग्यता को लेकर जानकारी दी जायेगी.

आज जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान

वेबीनार के जरिए शिक्षामंत्री बताएंगे

शिक्षामंत्री आज वेबीनार के जरिए यह बताएंगे कि देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में बैचलर डिग्री पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए जरूरी योग्यता और नियम क्या होंगे. इससे पहले जेईई मेन 2021 की तारीखों की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल नहीं 16 दिसंबर 2020 को दी थी. उन्होंने बताया था कि साल 2021 में जेईई मेन की परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी और यह चारों सत्र फरवरी-मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे.

पढ़े: केंद्रीय शिक्षा मंत्री सात जनवरी को करेंगे जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख की घोषणा

आईआईटी संस्थानों में होती है दाखिला

बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए ही देशभर के 23 आईआईटी संस्थानों में अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में दाखिला दिया जाता है. और इससे पहले जो छात्र जेईई मेन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें ही जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.