ETV Bharat / city

पक्की होंगी कॉलोनियां: मोदी सरकार के फैसले की AAP MLA ने की सराहना

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 2:00 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने अपना दांव खेल दिया है. केंद्र सरकार की ओर से फैसला आया है कि वो दिल्ली की सभी 1739 अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का करने जा रही है. इस फैसले की बुराड़ी के आप विधायक संजीव झा ने सराहना की है.

आप विधायक संजीव झा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक खेला है. केंद्र की सरकार ने दिल्ली की सभी 1739 अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का करने का वादा किया है.

केंद्र सरकार ने कॉलोनियों को पक्का करने की दी है मंजूरी

केंद्र सरकार के फैसले की सराहना
'आप' नेता संजीव झा बुराड़ी के विधायक हैं. उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार केंद्र सरकार के फैसले की सराहना करती है. दिल्ली में बसी इन सभी कच्ची कॉलोनियों में बुनियादी सुविधा के नाम पर केजरीवाल सरकार ने लोगों के लिए बहुत काम कराए हैं. कुछ काम जैसे पीने के लिए दिल्ली जल बोर्ड का पानी, चलने के लिए सड़कें और रात में उजाले के लिए लाइटें लगाई जा चुकी हैं. केवल कॉलोनियों को पक्का करने का काम बाकी था. जिसके लिए केंद्र सरकार कोशिश कर रही है.

'सरकारें वादा तो पहले भी करती थीं'
उन्होंने आगे कहा कि पहले की सरकारें दिल्ली की सभी कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का वादा तो करती रही हैं. लेकिन कोई भी सरकार इन्हें पक्का करने में असमर्थ ही रही है. जब से दिल्ली में विधानसभा चुनाव शुरू हुए हैं, तब से हर चुनाव से पहले दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पूरा करने की कवायद शुरू हो जाती थी. लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने कॉलोनियों को पक्का करने का बड़ा फैसला लिया है.

'पहले मकान बनवाने से लगता था डर'
साथ ही स्थानीय जनता भी केंद्र सरकार के इस फैसले से काफी खुश है. लोगों का कहना है कि लोग अपने मकान तो बनाते हैं, लेकिन उन्हें तोड़े जाने का डर भी लगा रहता था. इस बार केंद्र सरकार ने कॉलोनियों को पक्का करने की जो कवायद शुरू की है, उसके पूरा होने के बाद दिल्ली में भी रजिस्ट्री होगी. साथ ही लोगों के मकान भी टूटने से बचेंगे.

आप सरकार का दिल्ली की कच्ची कॉलोनी में काम कराने का सिलसिला जारी है. कई कॉलोनियों में लगभग काम भी पूरा हो चुका है. लेकिन कॉलोनियों के पक्का न होने की वजह से लोगों को भ्रम होता था और लोग अपने मकान बनाते हुए डरते भी थे. लेकिन इस बार जब कॉलोनी पक्की होंगी तो कॉलोनी में काम कराने वाले फंड का निर्धारण भी किया जा सकेगा. इससे ये जानकारी रहेगी कि कौन सा विभाग किस फंड से कौन सा काम रहा है.

कॉलोनियों को पक्का करने की मिल गई मंजूरी
दिल्ली में पहले जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) पर कॉलोनियां बसी हुईं थी. इस बार रजिस्ट्री होगी तो लोगों को पक्के मकान मिलेंगे. साथ ही दिल्ली सरकार को रजिस्ट्री से मिलने वाले रिवेन्यू का भी काफी फायदा होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कॉलोनियों को पक्का करने की मंजूरी दे दी है. लेकिन अभी शीतकालीन सत्र में संसद से गुजरना होगा. संसद में पास होने के बाद इस मसौदे को दिल्ली सरकार के पास भेजा जाएगा और दिल्ली सरकार को इसे फिर अमलीजामा पहनाना है.

Intro:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली,

लोकेशन - दिल्ली ।

बाइक - बुराड़ी आप विधायक संजीव झा व स्थानीय निवासियों के साथ टिक टैक ।

स्टोरी- केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सभी 1739 अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का करने का मास्टर स्ट्रोक खेला है । कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के लिए हर विधानसभा चुनाव से पहले सरकार वादे तो करती रही है लेकिन आज तक उन्हें पक्का नहीं किया गया । दिल्ली में बसी इन सभी कच्ची कॉलोनियों में बुनियादी सुविधा के नाम पर आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों के लिए बहुत काम कराए है । लोगों के लिए दिल्ली जल बोर्ड पीने के लिए पानी, चलने के लिए सड़कें और रात में उजाले के लिए लाइट लगाई जा चुकी है । केवल कालोनियों को पक्का करने का काम बाकी था जिसके लिए केंद्र सरकार कौशिश कर रही है ।




Body:ईटीवी भारत से बात करते हुए बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार केंद्र सरकार के फैसले की सराहना करती है । पूर्व की सरकारें दिल्ली की सभी कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का वादा तो करती रही लेकिन कोई भी सरकार इन्हें पक्का करने में असमर्थ रही । जब से दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं हर चुनाव से पहले दिल्ली को कच्ची कॉलोनियों को पूरा करने का दिन हर बार कवायद शुरू होती थी । लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने जो कालोनियों को पक्का करने का बड़ा फैसला लिया है साथ ही स्थानीय जनता भी केंद्र सरकार के इस फैसले से काफी खुश है । लोगों का कहना है कि लोग अपने मकान तो बनाते हैं लेकिन उन्हें तोड़े जाने का डर भी लगा रहता था । इस बार केंद्र सरकार ने कॉलोनियों को पक्का करने की जो कवायद शुरू की है उसके पूरा होने के बाद दिल्ली में रजिस्ट्री भी होगी साथ ही लोगों के मकान भी टूटने से बचेंगे ।

आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की कच्ची कॉलोनी में काम कराने का सिलसिला जारी है । कई कॉलोनियों में लगभग काम भी पूरे हो चुके हैं । लेकिन कालोनियों के पक्का होने की वजह से लोगों के मन में कई भ्रम होता है ओर लोग अपने मकान बनाते हुएडरते भी थे । लेकिन इस बार जब कॉलोनी पक्की होंगी तो कॉलोनी में काम कराने वाले फंड का निर्धारण भी किया जा सकेगा कि किस फंड से कौन सा काम किस विभाग द्वारा कराया जा रहा है । दिल्ली में पहले जरनल पावर अटॉर्नी (जीपीए) पर कालोनिया बसी हुई थी । इस बार रजिस्ट्री होगी तो लोगों को पक्के मकान मिलेंगे साथ ही दिल्ली सरकार को रजिस्ट्री से मिलने वालों का भी काफी फायदा होगा । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कालोनियों को पक्का करने की मंजूरी दे दी है लेकिन अभी शीतकालीन सत्र में संसद से गुजरना होगा । संसद में पास होने के बाद इस मसौदे को दिल्ली सरकार के पास भेजा जाएगा और दिल्ली सरकार को इसे फिर अमलीजामा पहनाना है ।


Conclusion:अब देखने वाली बात होगी कि कालोनियों के पास होने में कितना वक्त लगता है । यदि इसी शीतकालीन सत्र में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मसौदा पास हो जाता है, तो दिल्ली सरकार इस मसौदे को लागू करने में कितना वक्त लगाएगी वह आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन कालोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को एक आस जरूर जगी है क्योंकि पहले कोई भी कदम इतने आगे तक नहीं बड़ा था जितने आगे तक यह कदम बढ़ा है । फिलहाल कालोनियों के पक्का होने की प्रबल संभावना बढ़ गई है कालोनियों में भी रजिस्ट्री होगी और लोगों को मालिकाना हक मिलेगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.