ETV Bharat / city

बैंक में गिरवी रखी संपत्ति बेचकर ठगी करने के आराेप में दाे भाई गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 9:21 PM IST

धर्मपाल गुप्ता ने शालीमार बाग में एक प्रॉपर्टी (Property) की deal की. Property के कुछ Paper कम पड़ रहे थे. मांगने पर बताया गया कि paper खाे गये हैं. FIR दर्ज करा रखी है, जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी. धर्मपाल गुप्ता ने दाे कराेड़ 40 लाख रुपये में संपत्ति खरीद ली. बाद में पता चला कि वे ठगी के शिकार हाे गये हैं.

ठगी के आराेपी दाेनाें भाई.
ठगी के आराेपी दाेनाें भाई.

नई दिल्ली : बैंक में गिरवी रखी प्रॉपर्टी को बेचकर ठगी करने के आराेप में दो भाइयों को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जितेंद्र आहूजा और रिंकल आहूजा के रूप में की गई है. दाेनाें भाइयाें ने करोड़ों की प्रॉपर्टी बेचकर न केवल खरीदार को बल्कि उस बैंक के साथ भी धोखाधड़ी की, जहां उसने Property गिरवी रखी थी.



अतिरिक्त आयुक्त आरके सिंह के अनुसार, धर्मपाल गुप्ता ने आर्थिक अपराध शाखा को ठगी की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि राजकुमार आहूजा, मधुबाला अहूजा और उनके बेटे राजेश अहूजा शालीमार बाग स्थित एक प्रॉपर्टी (Property) के मालिक हैं. धर्मपाल ने दाे कराेड़ 40 लाख रुपए में उनकी प्रॉपर्टी (Property) खरीदी थी. तब उन्हें बताया गया कि प्रॉपर्टी (Property) के कुछ Paper खाे गये हैं. उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा रखी है. बाद में पता चला कि यह संपत्ति पहले से एक बैंक के पास गिरवी रखी हुई है. इस पर लोन चल रहा है.

ये खबर भी पढ़ेंः चोरी के मामले में एक बदमाश गिरफ्तार, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद


इस मामले में राजकुमार और मधुबाला आहूजा के बेटे जितेंद्र आहूजा और रिंकल आहूजा ने बतौर गवाह प्रॉपर्टी (Property) बेचने के दस्तावेज पर Signature किये थे. इस प्रॉपर्टी (Property) पर रिंकल आहूजा ने बैंक से लोन लिया था और जितेंद्र आहूजा ने उसमें गवाही दी थी. इस बाबत मामला दर्ज कर एसीपी वीरेंद्र सजवान की देखरेख में एसआई नीरज की टीम ने जांच शुरू की. पुलिस ने सबसे पहले आरोपियों के बैंक खाते खंगाले, जिससे पता चला कि पीड़ित द्वारा उनके बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर (Transfer) किए गए हैं. बैंक से भी जानकारी मांगी गई. वहां से पता चला कि रिंकल आहूजा ने इस प्रॉपर्टी (Property) को गिरवी रखकर उनसे लोन लिया हुआ है.

ये खबर भी पढ़ेंः 2008 दिल्ली सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी मोहम्मद हकीम को मिली जमानत


मामले में छानबीन कर रही पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस (technical surveillance) की मदद से राजस्थान के भरतपुर में छापा मारा. वहां से दोनों आराेपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में लिप्त अन्य आराेपियाें को लेकर भी पूछताछ चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.