ETV Bharat / city

रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 1:39 PM IST

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर आज दिल्ली में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस दौड़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ ही इलाके के सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाई.

On the birth anniversary of Sardar Patel, people ran in the Run for Unity
सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में दौड़े लोग

नई दिल्ली : रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती देशभर में मनाई गई. इस मौके पर दिल्ली में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस दौड़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद रमेश बिधूड़ी समेत इलाके के सैकड़ों बच्चे, जवान और छात्राएं शामिल हुईं.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने रन फॉर यूनिटी को सरदार वल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए उन्हें देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाला कर्णधार बताया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश कई टुकड़ों में बंटा था. जिसका फायदा तमाम लुटेरों के साथ ही अंग्रेजों ने उठाया. वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोकर भारत को राष्ट्र का सही नक्शा दिया. जबकि कश्मीर का मामला पंडित जवाहर लाल नेहरू के जिम्मे था. जिसका खामियाजा आज तक देश भुगत रहा है.

वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित हुआ रन फॉर यूनिटी

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय एकता दिवस पर बोले पीएम मोदी, हम एक रहेंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे

रन फॉर यूनिटी में सैकड़ों लोगों ने करीब 2 किलो मीटर तक दौड़ लगाई. इस दौरान भारत माता की जय और सरदार पटेल अमर रहें के नारों से इलाका गूंज उठा. रमेश बिधूड़ी ने रन फॉर यूनिटी की परंपरा शुरू करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को दिया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 31, 2021, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.