ETV Bharat / city

अनलॉक-1: बदरपुर बस स्टैंड पर बस के लिए घंटों करना पड़ता है इंतजार

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:51 PM IST

भले ही देश लॉकडाउन से अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं समस्याओं में से एक ट्रांसपोर्टेशन की समस्या है जिससे लोगों को अब भी जूझना पड़ रहा है.

ransportation problem in badarpur
बदरपुर बस स्टैंड पर घंटो करना पड़ता है इंतजार

नई दिल्ली: अनलॉक-1 में डीटीसी का सफर दैनिक यात्रियों को खूब परेशान कर रहा है. ड्यूटी जाने के लिए लोगों को बदरपुर बस स्टैंड पर बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. जिसकी वजह से यात्रियों की दिक्क़तें बढ़ रही हैं. यात्रियों का आरोप है कि कोरोना के इस काल में ट्रांसपोर्टेशन की यह अव्यवस्था उनकी समस्या को और बढ़ा रही है. सरकार को चाहिए कि लोगों की सुविधा के लिए बसों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे कि लोगों का सफर आसान और सुरक्षित हो सके.

बदरपुर बस स्टैंड पर घंटो करना पड़ता है इंतजार

बस स्टैंड पर इसलिए बढ़ रही है भीड़

अनलॉक-1 में अधिकांश सरकारी व निजी कार्यालय, कंपनी खुल चुके हैं. लोगों को निर्धारित नियमों के अनुसार अपने-अपने कार्यालय पहुंचना होता है. ऐसे में ज्यादातर लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए डीटीसी बस का सहारा लेते हैं. वहीं यातायात के लिए निर्धारित नियम ने इनकी परेशानी को बढ़ा दिया है. लोगों का आरोप है कि सरकार सब कुछ खोलने का आदेश तो दे रही है, लेकिन सुविधा में इजाफा नहीं किया है.

बस के लिए दो-दो घंटे करना पड़ता है इंतजार

यात्रियों ने बताया कि उन्हें पहले अपने ऑफिस पहुंचने में ज्यादा से ज्यादा आधे से एक घंटे का वक़्त लगता था, लेकिन मौजूदा समय में उन्हें ढ़ाई से तीन घंटे का वक़्त लग जाता है. बस स्टैंड पर बस के लिए दो घंटे से भी ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है.

नहीं हो रहा है सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन

बस स्टैंड पर सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. हालांकि डीटीसी प्रबंधन की ओर से हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. लेकिन बस स्टैंड पर जैसे ही कोई बस पहुंचती है, तब लोग बस में बैठने के लिए दौड़ पड़ते हैं जिसकी वजह से सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.