ETV Bharat / city

उत्तर भारत में घना कोहरा : घंटों लेट चल रही हैं ट्रेनें

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 9:51 AM IST

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इसका सीधा असर ट्रेनों पर पड़ा है. कई सुपर फास्ट और प्रीमियम ट्रेनें (Trains delayed due to fog) दो से तीन घंटे की देरी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रही हैं.

trains running late due to fog in north india
trains running late due to fog in north india

नई दिल्ली : उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को काफी परेशान कर रहा है. इसके साथ ही पड़ रहे कोहरे के कारण विमानन सेवाएं और रेल सेवाएं (Trains running late due to fog) भी बाधित हुई हैं. कोहरे के कारण लगभग 21 ट्रेनें 2 से 3 घंटे देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचीं. दिल्ली का तापमान बुधवार को न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस जाने की आशंका जताई जा रही है. जबकि हवा की गति 5 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.




देरी से चलने वाली ट्रेनों की सूची

12801 पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12397 गया नई दिल्ली एक्सप्रेस
12565 गोरखपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस
12555 दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस
12451 कानपुर नई दिल्ली
12303 प्रयागराज नई दिल्ली
12275 प्रयागराज नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
12393 राजेंद्र नगर नई दिल्ली संपर्क क्रांति
12721 हैदराबाद निजामुद्दीन
12919 अहमदाबाद निजामुद्दीन
12447 निजामुद्दीन एक्सप्रेस
12415 इंदौर निजामुद्दीन
12779 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन
12615 मुंबई नई दिल्ली
12621 चेन्नई निजामुद्दीन
12723 हैदराबाद निजामुद्दीन
12155 हबीबगंज निजामुद्दीन
14207 प्रतापगढ़ दिल्ली
04651 जय नगर न्यू दिल्ली
12429 लखनऊ न्यू दिल्ली एक्सप्रेस
12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार

ये भी पढ़ें- #DelhiPollutionUpdate : दिल्ली में अब भी खराब है हवा, AQI 331



उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे ने रेल सेवाओं (Trains running late due to fog) पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. रोजाना कई सुपर फास्ट ट्रेनें और प्रीमियम ट्रेनें दो से तीन घण्टे देरी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रही हैं. पिछले दिन भी उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरे के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाली ट्रेनें पहले ही देरी से चल रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.