ETV Bharat / city

बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, नए मेंम्बर्स जानेंगे पार्टी की रीति-नीति

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:28 PM IST

बीजेपी के हाल ही में संपन्न हुए मेंबरशिप कार्यक्रम में 18 से 19 लाख नए कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए हैं. पार्टी ने पूरी दिल्ली में इन कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है.

Training camp for BJP workers
बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर

नई दिल्ली। भाजपा के हाल ही में संपन्न हुए मेंबरशिप कार्यक्रम में दिल्ली में 18 से 19 लाख नए कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. ऐसे में उन्हें पार्टी और पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी होनी जरूरी हैय इसे लेकर ही पार्टी ने पूरी दिल्ली में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. दिलशाद गार्डन मंडल के मंडल अध्यक्ष विकास हांडा का कहना है कि इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

भाजपा खुद को पार्टी विद डिफरेंस कहलाना पसंद करती है. आखिर क्या है जो इस पार्टी को अन्य राजनीतिक पार्टियों से अलग बनाता है, यह जानने के लिए भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को जानना बेहद जरूरी है. दरअसल बीजेपी का मानना है कि हर एक कार्यकर्ता का वैचारिक रूप से सशक्त होना जरूरी है.

जन्म से लेकर वर्तमान तक सब पर चर्चा

किसी भी राजनीतिक दल की रीढ़ होते हैं उनके कार्यकर्ता, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और नीति का ज्ञान ही नहीं होता. इस कमी को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए थोड़े-थोड़े दिनों के अंतर पर प्रशिक्षण शिविर चलाती है. इसमें कार्यकर्ताओं को संघ और भाजपा के जन्म से लेकर वर्तमान स्थिति में उत्पन्न मुद्दों तक, हर एक विषय पर पार्टी के विचार बताए जाते हैं और उस पर चर्चा की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.