ETV Bharat / city

मार्केट खोलने की मांग लेकर एलजी की शरण में पहुंचे सदर बाजार के व्यापारी

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 3:45 PM IST

traders-of-sadar-bazar-took-shelter-of-lg-demanding-to-open-market
traders-of-sadar-bazar-took-shelter-of-lg-demanding-to-open-market

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने उप राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने एलजी से दिल्ली में कोरोना संक्रमण कम होने पर बाजार खोलने की मांग की है.

नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना संक्रमण के नए केसों की रफ्तार कम होने के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से वीकेंड कर्फ्यू और ओड इवन रद्द करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा गया था. जिसे एलजी अनिल बैजल ने ठुकरा दिया.

इसके बाद फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने उप राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.


मार्केट खोलने की मांग लेकर एलजी की शरण में पहुंचे सदर बाजार के व्यापारी

व्यापारियों ने उपराज्यपाल से मांग की है कि कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. ऐसे में मार्केट खोलने का फैसला किया जाए. व्यापारियों का कहना है कि लगातार कई पाबंदियां लगाए जाने से कारोबारी हालात खराब हो गए हैं. व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनका कहना है कि बाजार बार-बार बंद होने से सारा कारोबार दिल्ली से बाहर एनसीआर के दूसरे बाजारों में जा रहा है.

traders-of-sadar-bazar-took-shelter-of-lg-demanding-to-open-market
मार्केट खोलने की मांग लेकर एलजी की शरण में पहुंचे सदर बाजार के व्यापारी

इसे भी पढ़ें : जिम पर पाबंदी से छलका संचालकों का दर्द, कहा- शराब का कारोबार करते तो अच्छा रहता


पम्मा ने कहा कि पिछले दो लॉकडाउन के कारण व्यवसाय पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है. नई पाबंदियों से कारोबार अब चरमराने की कगार पर हैं. अगर महीने में सिर्फ 8-10 दिन ही दुकानें खुलेंगी तो कोई दुकानदार वेतन, बैंकों की किस्तें, स्कूल फीस वगैरह का भुगतान कैसे कर सकेगा. व्यापारियों का कहना है कि संक्रमण में तेजी से गिरावट आई है. ऐसे में बाजारों को खोलने पर विचार करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बाजारों में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का आश्वासन भी दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.