ETV Bharat / city

ऑड ईवन और वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने पर व्यापारियों ने बांटी मिठाई

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 10:45 PM IST

खुशी मनाते व्यापारी
खुशी मनाते व्यापारी

राजधानी से वीकेंड कर्फ्यू हटने के बाद व्यापारियों में खुशी का माहौल है. व्यापारी एक दूसरे को मिठाई बांटकर दिल्ली में जश्न मना रहे हैं. इन लोगों ने उपराज्यपाल और केजरीवाल का धन्यवाद किया है.

नई दिल्ली: आखिरकार दिल्ली के व्यापारियों की मांग को आज मान ही लिया गया. डीडीएमए ने ऑड-ईवन खत्म करने के साथ-साथ वीकेंड कर्फ्यू में भी राहत दे दी है. सिनेमा हॉल से लेकर रेस्टोरेंट और बार को लेकर भी नियमों में ढील दी है. इसको लेकर व्यापारियों में खुशी की लहर है. सदर बाजार के व्यापारियों ने मिठाई बांटकर और केक काट कर खुशी मनाई है.

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और गांधी मार्केट के अध्यक्ष सतपाल सिंह मंगा, उपाध्यक्ष कमल कुमार, सदर निष्काम वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह छाबड़ा, व्यापारी नेता दीपक मित्तल, गोपाल ग्रोवर सहित अनेक व्यापारी नेताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

ऑड ईवन खत्म होने पर खुशी मनाते व्यापारी

इसे भी पढ़ें: Odd-Even Formula : दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी ने ठुकराया, अब NDMC उपाध्यक्ष ने लिखा पत्र

वाइस चेयरमैन ने कहा कि ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू से दिल्ली का लगभग 40 लाख व्यापारी बड़ी दिक्कत का सामना कर रहा था. दिल्ली का व्यापार लगाकर खत्म होता जा रहा था, जिससे व्यापारियों को अपना खर्चा तक निकालना बड़ा मुश्किल हो गया था. अब इस निर्णय से सबको बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही मुख्यमंत्री से निवेदन किया की वह इस प्रकार का कोई भी आगे फैसला लेते हैं, तो व्यापारियों से तालमेल करके लें, जिससे व्यापारियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

अध्यक्ष राकेश यादव, सतपाल सिंह मंगा ने कहा सरकार ने यह फैसला व्यापारियों के हित में लिया है, जिसके हम आभारी हैं. उन्होंने कहा सभी की मेहनत रंग लाई है. फेडरेशन ऑफ सदर बाजार के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में लगातार ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने की मांग कर रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.