ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:56 AM IST

TOP10 NEWS OF DELHI TILL 11 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर दिल्ली सरकार ने क्या लिये फैसले, किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

दिल्ली सरकार की पाबंदियां: शादी में 50 तो अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक बार फिर से तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने नई पाबंदियों की घोषणा की है.

कोरोना का कहर: एक दिन में आए रिकॉर्ड 1.52 लाख नए केस

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,52,879 नए कोरोना केस आए वहीं 839 लोगों की मौत हो गई.

आज से टीका उत्सव की शुरुआत, अधिकतम योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य

देश में आज से टीका उत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह उत्सव 11-14 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा.

किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे को खोला, वाहनों का आवागमन शुरू

डासना टोल प्लाजा के पास बीते 24 घंटे से केएमपी एक्सप्रेसवे को जाम कर बैठे किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे को खोल दिया है. एक्सप्रेसवे खुलने के बाद अब वाहनों का संचालन शुरू हो गया है.

दिल्ली: 10 फीसदी के पार हुई कोरोना संक्रमण दर, लगातार दूसरे दिन 39 मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी को पार कर गई है. संक्रमण दर 23 नवम्बर 2020 के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. चिंता की बात यह है कि लगातार दूसरे दिन 39 मरीजों की मौत हुई है. वहीं घटती हुई रिकवरी दर 94.39 फीसदी पर आ गई है.

दिल्ली में बढ़ी पाबंदियां: मेट्रो, बसों और सिनेमाहॉल में 50 फीसदी लोग ही जा सकेंगे

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने कई पाबंदियां लगाई है. अब मेट्रो, बस और सिनेमा हॉल में कुल क्षमता के 50 फीसदी लोग ही जा सकेंगे. वहीं महाराष्ट्र से दिल्ली आने वालों के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है.

बढ़ता कोरोना: जिनका खत्म हो रहा टेन्योर, उन डॉक्टर्स को 6 महीने का सेवा विस्तार

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि 31 मार्च 2020 को जिन डॉक्टर्स का कार्यकाल खत्म हो गया है या अब होने वाला है, उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दिया जाएगा. इसके अलावा एक आयुर्वेदिक अस्पताल को भी कोरोना अस्पताल घोषित किया गया है.

दिल्ली : शास्त्री पार्क की फर्नीचर मार्केट में लगी आग

दिल्ली स्थित शास्त्री पार्क में एक फर्नीचर बाजार में आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को सात विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स सात विकेट से हराया. दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने मैच में सर्वाधिक 85 रन बनाए.

शोपियां में 3 आतंकी ढेर, अनंतनाग में मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. मारे गए आतंकियों में एक नाबालिग भी था. दूसरी ओर अनंतनाग में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.