ETV Bharat / city

देश में पहली बार वर्चुअल पोस्टमार्टम, राजू श्रीवास्तव के शव का नहीं हुआ चीर फाड़, पढ़िए Top Ten at 5 PM

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 5:06 PM IST

देश में पहली बार वर्चुअल पोस्टमार्टम, राजू श्रीवास्तव के शव का नहीं हुआ चीर फाड़, सुप्रीम कोर्ट ने हिजाब विवाद पर फैसला सुरक्षित रखा, इमाम उमर इलियासी से मिले RSS प्रमुख, मोहन भागवत को बताया 'राष्ट्रपिता' जैसी देश और दिल्ली की 10 बड़ी खबरें पढ़िए बस एक क्लिक में...

Etv Bharat
Etv Bharat

  • देश में पहली बार वर्चुअल पोस्टमार्टम, राजू श्रीवास्तव के शव का नहीं हुआ चीर फाड़

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. इससे पहले उनका एम्स में पोस्टमार्टम किया गया. वे यहां पिछले 42 दिनों से भर्ती थे. उनका पोस्टमार्टम बिना चीर-फाड़ के किया गया. बताया जा रहा है कि यह पहला वर्चुअल पोस्टमार्टम है.

  • कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : गहलोत को राहुल का इशारा, 'वन मैन, वन पोस्ट' का किया समर्थन

राहुल गांधी ने वन मैन वन पोस्ट का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें इस वर्ष की शुरुआत में राजस्थान के उदयपुर में हुए चितंन शिविर में लिये गये 'वन मैन एक पोस्ट' समेत सभी फैसलों का अनुसरण किये जाने की उम्मीद है. ये संकेत है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को दोहरी भूमिका निभाने के लिए दो पद नहीं मिल सकते.

  • सुप्रीम कोर्ट ने हिजाब विवाद पर फैसला सुरक्षित रखा

जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, कर्नाटक के महाधिवक्ता प्रभुलिंग नवदगी और राज्य के लिए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज की दलीलों को सुना.

  • ईडी ने कहा, अपने प्रभाव का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं सत्येंद्र जैन, फैसला सुरक्षित

प्रवर्तन निदेशालय ने राउस एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य व जेल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) अपने प्रभाव का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं. सत्येंद्र जैन के वकील कपिल सिब्बल की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

  • इमाम उमर इलियासी से मिले RSS प्रमुख, मोहन भागवत को बताया 'राष्ट्रपिता'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को 'अखिल भारतीय इमाम संगठन' के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की.

  • गाजियाबाद में शराब के नशे में की गई दो मासूमों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

गाजियाबाद में घर में बुलाकर दो लड़कों की जबर्दस्त पिटाई की गई. आरोपी लड़कों ने दोनों किशोरों के कपड़े उतार कर भी उन्हें डंडे से पीटा. इससे जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

  • DU UG Admission: छात्र ध्यान रखे, 26 से शुरू हो रहा है दूसरा चरण

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिला की प्रक्रिया (Admission Process) जारी है. विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन (Application for undergraduate course) करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक डेढ़ लाख आवेदन आ चुके हैं.डीयू में 26 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच दाखिला का दूसरा चरण चलेगा. जानें क्या करना है.

  • गाजियाबाद में महिलाओं ने हंगामा कर पीएफआई सदस्य को भगाया, एटीएस ने दो को पकड़ा

एटीएस की टीम (ATS team) गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित कलछीना गांव में एक पीएफआई सदस्य( PFI member) को पकड़ने के लिए पहुंची थी, लेकिन गांव में महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके परिणाम स्वरूप जिस व्यक्ति को हिरासत में लेने के लिए एटीएस की टीम (ATS team) आई थी वह मौके से भाग निकला.

  • IND vs AUS T20I: हैदराबाद में मैच टिकट को लेकर मारामारी, चार पुलिसकर्मी समेत कई घायल

हैदराबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 मैच के टिकटों की जमकर कालाबाजारी हो रही है. ऐसे में तेलंगाना के खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ ने चेतावनी जारी की है कि टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं टिकट को लेकर लोगों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किए जाने से भगदड़ मच गई. इस वजह से चार पुलिसकर्मी समेत कई घायल हो गए हैं.

  • भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, 23 साल बाद अंग्रेजों से लिया बदला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम लगातार दूसरे साल इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है. पिछली बार यहां तीन वनडे की सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. मगर इस बार खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. इसी के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.